Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग का हमला असफल रहा. हिडनबर्ग रिपोर्ट को शेयर बाजार ने सिरे से खारिज कर दिया. जिसके चलते शुरुआती झटके के बाद निफ्टी-सेंसेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि निवेशकों ने हिडनबर्ग के आधारहीन रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने सेबी की सलाह मानी.
सेंसेक्स एक बार फिर 80,000 के पार
शुरुआती नुकसान से उबरकर सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 80,000 के लेवल को पार कर गया. जबकि निफ्टी भी 24,400 के पार कारोबार कर रहा है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत?
शेयर बाजार आज यानी 12 अगस्त 2024 को नकारात्मक रुख के साथ खुला है. निफ्टी 50 (Nifty 50) में 47.45 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 24,320.05 के स्तर पर खुला है. वहीं, सेंसेक्स (BSE Sensex) में 375.79 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 79,330.12 के स्तर पर खुलकर कारोबार कर रहा है.
सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब सेंसेक्स 0.29% गिरकर 79,477 पर कारोबार करता नजर आया. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है. वहीं, निफ्टी 0.29% गिरकर 24,296 पर कारोबार कर रहा. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 375.79 अंक गिरकर 79,330.12 पर और निफ्टी 108.25 अंक गिरकर 24,259.25 पर आ गया.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसमें मेटल में सबसे ज्यादा 1.4% की गिरावट है. मीडिया 1.33% और PSU बैंक में 0.96% की गिरावट है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 159 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,105 और निफ्टी स्मॉलकैप 16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,394 पर है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस टॉप गेनर्स हैं. जबकि एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप लूजर्स हैं.
बाजार के जानकारों की क्या है राय?
बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर आज कई डेटा आने वाले हैं, जिनका निवेशकों को इंतजार है. सोमवार शाम को भारत सरकार की ओर से जुलाई के खुदरा महंगाई और जून के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं