विज्ञापन

क्या RBI फिर देगा सरप्राइज? होम लोन सस्ता होगा या नहीं? जानिए रेपो रेट कटौती की उम्मीद पर एक्सपर्ट्स की राय

RBI MPC Meeting August 2025: RBI की यह मीटिंग काफी अहम है. कुछ एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि एक और छोटी कटौती होगी, जिससे होम लोन सस्ता हो सकता है. वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि फिलहाल RBI इंतजार करेगा.

क्या RBI फिर देगा सरप्राइज? होम लोन सस्ता होगा या नहीं? जानिए रेपो रेट कटौती की उम्मीद पर एक्सपर्ट्स की राय
RBI MPC August 2025: RBI ने पहले ही लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती की है, जिससे कुल 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% की कमी हो चुकी है.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting August 2025) की तीन दिन की मीटिंग आज यानी 4 अगस्त से शुरू हो रही है. इस मीटिंग के बाद RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) अगली रेपो रेट (RBI Repo Rate Decision) का ऐलान करेंगे. अगर आप होम लोन या किसी भी लोन पर ब्याज दर घटने ( RBI Interest Rate Cut) का इंतजार कर रहे हैं, तो 6 अगस्त 2025 को आने वाला फैसला आपके लिए अहम हो सकता है. 

सवाल यह है कि क्या इस बार फिर रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) होगी? और अगर ऐसा होता है, तो क्या आपकी होम लोन की ईएमआई (Home Loan EMI ) भी कम हो जाएगी? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय और मौजूदा हालात में RBI का रुख क्या हो सकता है.

अब तक हो चुकी है तीन बार कटौती, क्या फिर घटेगा ब्याज?

RBI ने पहले ही लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती की है, जिससे कुल 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% की कमी हो चुकी है. फिलहाल रेपो रेट 5.50% पर है. यही वो दर है जिस पर बैंक RBI से कर्ज लेते हैं. इसी के आधार पर लोन और EMI पर ब्याज तय होता है.

कुछ जानकारों का मानना है कि RBI अब रुक सकता है और इस बार रेपो रेट को स्थिर रख सकता है. उनका कहना है कि जून में महंगाई दर यानी रिटेल इंफ्लेशन 2.1% रही, जो काफी कम है. ऐसे में RBI पहले की गई कटौतियों का असर देखने के लिए कुछ समय ले सकता है.

कुछ एक्सपर्ट्स को है और कटौती की उम्मीद

हालांकि कई जानकार ये भी कह रहे हैं कि मौजूदा हालात में RBI एक और 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती कर सकता है. ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर का कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ और ग्लोबल अनिश्चितता से GDP ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. ऐसे में RBI एक आखिरी कटौती कर सकता है ताकि ग्रोथ को सपोर्ट मिले.

Crisil के चीफ इकोनॉमिस्ट धर्मकीर्ति जोशी का भी यही मानना है कि ग्रोथ पर खतरा फिलहाल महंगाई से बड़ा है, इसलिए RBI 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है.

SBI की रिपोर्ट में भी  रेपो रेट घटने की उम्मीद

SBI की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर RBI अब कटौती करता है, तो इसका फायदा सीधे फेस्टिव सीजन में मिलेगा. बैंक का मानना है कि पहले ही त्योहारों का सीजन आ रहा है और अगर रेपो रेट घटती है, तो क्रेडिट ग्रोथ यानी लोन की डिमांड बढ़ सकती है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि RBI को देर नहीं करनी चाहिए, वरना सही समय निकल सकता है.

CareEdge Ratings का कहना है कि RBI पहले ही रेपो रेट में कटौती कर चुका है और अब कुछ समय तक उसका असर देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब तक ग्रोथ में कोई बड़ी गिरावट न दिखे, तब तक और कटौती नहीं होगी.

Bank of Baroda के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस का कहना है कि जून की महंगाई दर या अमेरिका की टैरिफ नीति से अब पॉलिसी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. RBI पहले ही इस डेटा को ध्यान में रख चुका है. इसलिए फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन टोन यानी बयान में सतर्कता रहेगी.

महंगाई पर काबू, तेल की कीमत और टैरिफ से चिंता

रिजर्व बैंक को सरकार ने 4% महंगाई का टारगेट दिया है जिसमें 2% ऊपर-नीचे की छूट है. जून में महंगाई 2.1% रही है जो इस दायरे में बहुत कम है. लेकिन कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ अभी भी चिंता का कारण हैं.

EMI घटेगी या नहीं?

RBI की MPC मीटिंग काफी अहम है. कुछ एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि एक और छोटी कटौती होगी, जिससे होम लोन सस्ता हो सकता है. वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि फिलहाल RBI इंतजार करेगा. अब देखना यह है कि 6 अगस्त को RBI कौन सा रास्ता अपनाता है .

अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से EMI भर रहे हैं, तो RBI की इस मीटिंग पर नजर जरूर रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com