विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

Ola Electric इस हफ्ते से शुरू करेगी Roadster X बाइक की डिलीवरी, जानें कितनी होगी कीमत

Ola Roadster X Electric Bike: अगस्त 2023 में भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया था. तब कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए थे जिसमें रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल था.

Ola Electric इस हफ्ते से शुरू करेगी Roadster X बाइक की डिलीवरी, जानें कितनी होगी कीमत
Roadster X की कीमत और रेंज को देखते हुए यह मिड-सेगमेंट ईवी बाइक यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड इस हफ्ते के अंत से अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स' की डिलीवरी शुरू करने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार, 20 मई को इसकी घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा – "रोडस्टर एक्स की डिलीवरी इस शुक्रवार से शुरू हो रही है. ग्राहकों को हमारी बाइक का अनुभव लेते हुए देखना रोमांचक होगा."

पिछले साल हुआ था रोडस्टर सीरीज का ऐलान

अगस्त 2023 में भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया था. तब कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए थे  रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो.

जानें कीमत और वैरिएंट्स की डिटेल्स

ओला की रोडस्टर एक्स सीरीज की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है. इसके दो और वैरिएंट भी हैं –

  • रोडस्टर एक्स+ (4.5 kWh बैटरी) – कीमत 1,04,999 रुपये
  • रोडस्टर एक्स+ (9.1 kWh बैटरी) – कीमत 1,54,999 रुपये, यह 4680 भारत सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और एक बार चार्ज में 501 किलोमीटर तक चल सकता है.

डिलीवरी प्लान में  बदलाव

पहले कंपनी ने कहा था कि उसकी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से शुरू होगी, जबकि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी 2025-26 की चौथी तिमाही से होने की बात कही गई थी. लेकिन अब कंपनी ने रोडस्टर एक्स की डिलीवरी पहले ही शुरू करने का फैसला लिया है.

मिड-सेगमेंट ईवी बाइक यूजर्स पर फोकस

ओला इलेक्ट्रिक पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जानी जाती है और अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतरने के साथ कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की तैयारी कर ली है. रोडस्टर एक्स की कीमत और रेंज को देखते हुए यह मिड-सेगमेंट ईवी बाइक यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com