
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड इस हफ्ते के अंत से अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स' की डिलीवरी शुरू करने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने मंगलवार, 20 मई को इसकी घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा – "रोडस्टर एक्स की डिलीवरी इस शुक्रवार से शुरू हो रही है. ग्राहकों को हमारी बाइक का अनुभव लेते हुए देखना रोमांचक होगा."
Roadster X deliveries starting this Friday! Excited to see customers experience our bike ❤️🏍️
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 20, 2025
पिछले साल हुआ था रोडस्टर सीरीज का ऐलान
अगस्त 2023 में भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया था. तब कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए थे रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो.
Our 1 million strong community brought the EV revolution in India!
— Ola Electric (@OlaElectric) May 20, 2025
Now, we are taking the revolution forward with the bold, iconic, and future-ready Roadster X!
Deliveries starting this Friday.#RideTheFuture ⚡🏍️ pic.twitter.com/kXSXumRrfN
जानें कीमत और वैरिएंट्स की डिटेल्स
ओला की रोडस्टर एक्स सीरीज की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है. इसके दो और वैरिएंट भी हैं –
- रोडस्टर एक्स+ (4.5 kWh बैटरी) – कीमत 1,04,999 रुपये
- रोडस्टर एक्स+ (9.1 kWh बैटरी) – कीमत 1,54,999 रुपये, यह 4680 भारत सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और एक बार चार्ज में 501 किलोमीटर तक चल सकता है.
डिलीवरी प्लान में बदलाव
पहले कंपनी ने कहा था कि उसकी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से शुरू होगी, जबकि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी 2025-26 की चौथी तिमाही से होने की बात कही गई थी. लेकिन अब कंपनी ने रोडस्टर एक्स की डिलीवरी पहले ही शुरू करने का फैसला लिया है.
मिड-सेगमेंट ईवी बाइक यूजर्स पर फोकस
ओला इलेक्ट्रिक पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जानी जाती है और अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतरने के साथ कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की तैयारी कर ली है. रोडस्टर एक्स की कीमत और रेंज को देखते हुए यह मिड-सेगमेंट ईवी बाइक यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं