विज्ञापन
Story ProgressBack

ONDC के जरिए पांच लाख MSME की मदद करेगी सरकार,महिलाओं को 50% फायदा : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में एमएसएमई की बड़ी भूमिका है.उन्होंने आगे कहा कि तेजी से बदलते वातावरण में एमएसएमई को डिजिटल और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन अपनाने चाहिए.

Read Time: 2 mins
ONDC के जरिए पांच लाख MSME की मदद करेगी सरकार,महिलाओं को  50% फायदा : केंद्रीय मंत्री
बता दें कि पांच लाख MSME को ONDC पर लाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.
नई दिल्ली:

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पांच लाख एमएसएमई को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी(ONDC) पर लाने का फैसला किया गया है.इन इनिशिएटिव को 'एमएसएमई टीम' नाम दिया गया है. इसके तहत पांच लाख एमएसएमई को ओएनडीसी पर लाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा अकाउंट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग और कैटलॉग बनाने में भी मदद दी जाएगी.

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस योजना के तहत आधा फायदा महिलाओं के नेतृत्व वाले एमएसएमई को मिलेगा. आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में एमएसएमई की बड़ी भूमिका है.उन्होंने आगे कहा कि तेजी से बदलते वातावरण में एमएसएमई को डिजिटल और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन अपनाने चाहिए.

मंत्रालय की ओर से एक अन्य पहल 'यशस्विनी' भी शुरू की गई है. इसका उद्देश्य महिला-स्वामित्व वाले अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक बनाना और उन्हें क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है.

इसके तहत चालू वित्त वर्ष में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा अभियान की एक पूरी श्रृंखला लॉन्च की जाएगी. इसका फोकस टियर 2 और टियर 3 शहरों पर होगा.

एमएसएमई मंत्री ने जोर देते हुए कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Mosi) के विजन के अनुसार, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और भीतरी इलाकों में, एक समावेशी और केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से प्रयास को गहरा और व्यापक बनाने की आवश्यकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पीएम गति शक्ति स्कीम से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास में तेजी से सुधार : मॉर्गन स्टेनली
ONDC के जरिए पांच लाख MSME की मदद करेगी सरकार,महिलाओं को  50% फायदा : केंद्रीय मंत्री
Upcoming IPOs 2024: इस सप्ताह खुलने जा रहा Emcure Pharma और Bansal Wire का आईपीओ, कमाई का शानदार मौका
Next Article
Upcoming IPOs 2024: इस सप्ताह खुलने जा रहा Emcure Pharma और Bansal Wire का आईपीओ, कमाई का शानदार मौका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;