विज्ञापन

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों और भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है.

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: बीते दिन शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. आज 6 मई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स  हल्की बढ़त के साथ खुले हैं. सुबह 9:09 बजे सेंसेक्स 110.40 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 80,907.24 पर था.

वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स सुबह 9:10 बजे 39.60 अंक या 0.16% ऊपर 24,500.75 पर ट्रेड कर रहा था.  हालांकि, ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों और भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है.

वहीं, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक की गिरावट के साथ 80, 696.44 अंक पर जबकि निफ्टी 40.15 अंक फिसलकर 24,421 अंक पर रहा.

लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुस्ती

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 21 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,653 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 14 अंक या 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,595 पर था.शुरुआती सत्र में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार हो रहे थे पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में थे.

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, नेस्ले, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), एसबीआई, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.

बीते दिन निफ्टी और सेंसेक्स ने छुआ 2025 का नया हाई लेवल

5 मई, सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था.सेंसेक्स ने 294.85 अंक (0.37%) की बढ़त के साथ 80,796.84 पर क्लोजिंग दी.वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 114.45 अंक (0.47%) बढ़कर 24,461.15 पर बंद हुआ.

यह 2025 का अब तक का सबसे ऊंचा बंद स्तर रहा. ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स एक समय पर 81,049.03 तक पहुंच गया था, जो इस साल का इंट्राडे हाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: