विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

भारतीय गेमिंग मार्केट का रेवेन्यू 2028 तक दोगुना होकर 6 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट

Gaming Industry in India: रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में 1,400 से अधिक गेमिंग कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 500 गेमिंग स्टूडियो भी हैं.

भारतीय गेमिंग मार्केट का रेवेन्यू 2028 तक दोगुना होकर 6 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट
India's online Gaming Market : भारत में गेम डाउनलोड केवल चार साल में (2019 से 2023 तक) 5.65 अरब से बढ़कर 9.5 अरब हो गया
नई दिल्ली:

भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल गेमिंग मार्केट है. इस इंडस्ट्री का एनुअल रेवेन्यू 2023 के 3.1 अरब डॉलर से लगभग दोगुना होकर 2028 तक छह अरब डॉलर हो सकता है. इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (आईईआईसी) और ऑनलाइन गेमिंग कंपनी विंजो की एक संयुक्त रिपोर्ट में बुधवार को यह बात कही गई. 

आईईआईसी विश्लेषण और द्वितीयक आंकड़ों के आधार पर ‘इंडिया गेमिंग रिपोर्ट 2024' के तहत 2023 में गेम के लिए पेमेंट करने वाले 14.4 करोड़ यूजर्स की तुलना में 2028 में यह संख्या 24 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

रिपोर्ट में कहा गया, “भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में 1,400 से अधिक गेमिंग कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 500 गेमिंग स्टूडियो भी शामिल हैं. गेमिंग का वार्षिक कारोबार 2028 तक छह अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.”

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि  “भारत में गेम डाउनलोड केवल चार साल में (2019 से 2023 तक) 5.65 अरब से बढ़कर 9.5 अरब हो गया. इस वृद्धि ने 2023 में वैश्विक गेम डाउनलोड में भारत की हिस्सेदारी को 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया. 

इसके बाद  4.5 अरब (7.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी) डाउनलोड  के साथ ब्राजील और  4.4 अरब (7.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी) डाउनलोड के साथ अमेरिका का स्थान रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com