
HDFC Securities 10 best stocks: इस दिवाली, अगर आप शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. HDFC सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के लिए 10 बेहतरीन स्टॉक चुने हैं, जिनमें अगले एक साल में 25% तक का तगड़ा मुनाफा कमाने की कैपेसिटी है. यह स्टॉक टेलीकॉम, पावर, बैंकिंग और कंजम्पशन जैसे जरूरी सेक्टर से हैं. आइए, जानते हैं HDFC सिक्योरिटीज के टॉप 10 स्टॉक कौन से हैं.
एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज
HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार शराब बनाने वाली कंपनी एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज (ASALCBR) एक अच्छा निवेश विकल्प है. पिछले 10 सालों में इस कंपनी ने कमाई, मुनाफा और बिक्री में सालाना 14% से 24% की शानदार ग्रोथ दिखाई है. इनपुट लागत (कच्चे माल का खर्च) में कमी आई है और मार्जिन बेहतर हो रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को खरीदने की रेटिंग दी है. इसका टारगेट प्राइस ₹1,182 तय किया गया है.
HDFC सिक्योरिटीज के 10 दिवाली स्टॉक पिक्स
HDFC सिक्योरिटीज ने जिन 10 शेयरों को चुना है, वे अलग-अलग सेक्टरों से आते हैं और सभी में मजबूत रिटर्न की संभावना है.
क्र.सं. | कंपनी का नाम | टारगेट प्राइस |
1 | एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज | ₹1,182 |
2 | MSTC (सरकारी ई-कॉमर्स/स्क्रैपिंग) | ₹673 |
3 | शीला फोम | ₹837 |
4 | IDFC फर्स्ट बैंक | ₹88.5 |
5 | नॉर्दर्न आर्क कैपिटल | ₹333.5 |
6 | हैप्पी फोर्जिंग्स | ₹1,083 |
7 | JSW एनर्जी | ₹639 |
8 | पिडीलाइट इंडस्ट्रीज | ₹1,717 |
9 | भारती एयरटेल | ₹2,244 |
10 | लार्सन एंड टूब्रो | ₹4,243 |
निवेश से पहले ध्यान दें
यह याद रखना जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. किसी भी निवेश का फैसला लेने से पहले, आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं