विज्ञापन

आनंद महिंद्रा हुए इमोशनल, जब पवन गोयनका ने खरीदी अपनी पहली EV, सुनाई 30 साल पुरानी कहानी

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की यह कहानी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि जिस शख्स ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, आज वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में महिंद्रा को ही चुन रहा है.

आनंद महिंद्रा हुए इमोशनल, जब पवन गोयनका ने खरीदी अपनी पहली EV, सुनाई 30 साल पुरानी कहानी
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने लिखा कि जब उन्होंने पवन गोयनका और उनकी पत्नी ममता गोयनका को Mahindra XUV 9e खरीदते देखा, तो वह भावुक हो गए.
नई दिल्ली:

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान खींचते हैं. इस बार उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व MD और CEO पवन गोयनका (Pawan Goenka) को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसकी वजह यह है कि पवन गोयनका ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी Mahindra XUV 9e खरीदी है. आनंद महिंद्रा ने न सिर्फ इस खास पल का वीडियो शेयर किया, बल्कि इसके साथ कहानी भी सुनाई, जो कि एक या दो नहीं बल्कि 30 साल पुरानी है.

जब पवन गोयनका ने भारत लौटने का फैसला किया

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि 90 के दशक की शुरुआत में जब पवन गोयनका अमेरिका में जनरल मोटर्स (GM) में काम कर रहे थे, तब उन्होंने भारत वापस लौटने का फैसला किया. इस दौरान आनंद महिंद्रा ने उन्हें नासिक प्लांट में महिंद्रा ऑटो के R&D डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड के रूप में जॉइन करने के लिए राजी किया. लेकिन जब पवन गोयनका पहली बार नासिक पहुंचे और वहां R&D सेंटर की हालत देखी, तो उन्हें अपने फैसले पर अफसोस होने लगा.

Scorpio बनाने वाले शख्स की सफर की कहानी

इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और महिंद्रा में काम जारी रखा. जल्द ही वह कंपनी के R&D हेड बन गए और भारत की सबसे पॉपुलर SUV Scorpio को बनाने में अहम भूमिका निभाई. आगे चलकर, उन्होंने महिंद्रा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया और कंपनी के MD और CEO बने. उनके लीडरशिप में Mahindra ने वर्ल्ड क्लास R&D सेंटर तैयार किया, जो आज भारत के टॉप ऑटोमोबाइल रिसर्च सेंटर्स में से एक है.

रिटायरमेंट के बाद भी जारी है उनका योगदान

2021 में रिटायरमेंट के बाद भी पवन गोयनका का सफर यहीं नहीं रुका. वह अब IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) के चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

आनंद महिंद्रा गर्व से हुए गदगद

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट में लिखा कि जब उन्होंने पवन गोयनका और उनकी पत्नी ममता गोयनका को Mahindra XUV 9e खरीदते देखा, तो वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा,"मैं इसमें सिर्फ एक कार खरीदने वाले कस्टमर को नहीं देख रहा हूं, बल्कि मैं एक ऐसे इंसान को देख रहा हूं जिसने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी. मैं देख रहा हूं कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत से जो कंपनी बनाई, आज उसी की एक गाड़ी को खुशी-खुशी अपना रहे हैं. यही वजह है कि यह वीडियो मेरे लिए बहुत खास है."

महिंद्रा ग्रुप का EV सेगमेंट में बड़ा दांव

महिंद्रा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बड़ा दांव लगा रहा है और XUV 9e इसी सफर का हिस्सा है. आनंद महिंद्रा की यह कहानी इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि जिस शख्स ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, आज वहअपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में महिंद्रा को ही चुन रहा है. आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट ना सिर्फ एक दोस्ती की कहानी है, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक लीजेंड के योगदान का भी सम्मान है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: