विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में लिया हिस्सा, मंत्रालय में 'लॉक' हुए अधिकारी

‘हलवा सेरेमनी’ से ही बजट की छपाई की आधिकारिक शुरुआत होती है. ये बजट बनाने वाले अधिकारियों के ‘लॉक-इन’ पीरियड की भी शुरुआत का दिन होता है. ‘हलवा सेरेमनी’के बाद से ही वित्त मंत्रालय में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है और अधिकारी बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय में ही रहते हैं.

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरेमनी में लिया हिस्सा, मंत्रालय में 'लॉक' हुए अधिकारी
नई दिल्ली:

बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनावी साल होने के कारण इस बार सरकार अंतरिम बजट ( Interim Union Budget 2024) पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman ) 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगी, ये उनका अपना पहला अंतरिम बजट होगा. बजट से पहले 24 जनवरी को वित्त मंत्रालय के ऑफिस (नॉर्थ ब्लॉक) में 'हलवा सेरेमनी' हुई.

‘हलवा सेरेमनी' दशकों से बजट के साथ जुड़ी एक परंपरा है. इस परंपरा में बजट की छपाई से पहले वित्त मंत्रालय में एक बड़ी सी कड़ाही में ‘हलवा' बनाया जाता है. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने वाले अधिकारियों को खुद परोसा. इस सेरेमनी में सीतारमण के साथ ही वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवत कराड भी मौजूद रहे.

वित्त मंत्रालय ने बजट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की, विभिन्न मंत्रालयों से व्यय का ब्योरा मांगा

क्या है मान्यता?
कहा जाता है कि किसी अच्छे काम की शुरुआत से पहले मुंह मीठा करना चाहिए, ऐसा करने से काम में अड़चनें नहीं आती और ये तय समय पर पूरा हो जाता है. बजट पेश करने से पहले ‘हलवा सेरेमनी'को इसी बात से जोड़कर देखा जाता है.

अधिकारियों को लॉक-इन पीरिएड की शुरुआत
‘हलवा सेरेमनी' से ही बजट की छपाई की आधिकारिक शुरुआत होती है. ये बजट बनाने वाले अधिकारियों के ‘लॉक-इन' पीरियड की भी शुरुआत का दिन होता है. ‘हलवा सेरेमनी'के बाद से ही वित्त मंत्रालय में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है और अधिकारी बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय में ही रहते हैं. 

नॉर्थ ब्लॉक में क्यों लॉक होते हैं अधिकारी?
दरअसल, बजट की सुरक्षा और किसी भी तरह की जानकारी को लीक होने से रोकने के लिए वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ कानून मंत्रालय, CBDT, CBIC और PIB के कुछ अधिकारी करीब 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक में ही ‘क्वॉरेंटाइन' रहते हैं. इस दौरान ये अधिकारी न तो घर जाते हैं और न ही अपने सगे-संबंधियों और परिवार के संपर्क में रहते हैं.

Budget 2024 Expectations: आम बजट से लोगों को हैं कई उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री से मिलेगी राहत?

मंत्रालय के प्रेस में ही छपता है बजट
अगर इमरजेंसी में उन्हें परिवार या किसी से बात करनी भी पड़े, तो उनकी कॉल पूरी तरह से ‘इंटेलीजेंस ब्यूरो' की निगरानी में होती है. ये सभी अधिकारी वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद ही नॉर्थ ब्लॉक से बाहर आते हैं. बजट को प्रिंट करने के लिए यहीं पर एक प्रेस भी है.

1 फरवरी, 2024 को जो बजट पेश होगा वह सिर्फ एक वोट ऑन अकाउंट होगा. चुनावी साल में सरकार जो बजट पेश करेगी, वह सिर्फ नई सरकार के आने तक सरकार के खर्च को पूरा करने के लिए होगा. ऐसे में सरकार की ओर से किसी बड़े फैसले की उम्मीद नहीं हैं. हालांकि, वित्त मंत्री के कुछ ऐलानों पर बाजार की नजर बनी रहेगी.

कोरोना के वक्त रद्द कर दी गई थी हलवा सेरेमनी
निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्री रहते एक बार हलवा सेरेमनी को रद्द भी कर दिया गया था. ये 2022 के बजट से पहले हुआ था. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने उस साल ‘हलवा सेरेमनी' ना करके, अधिकारियों के बीच मिठाई बांटी थी.

Budget 2024: अंतरिम बजट में PLI स्कीम का दायरा रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों तक बढ़ाने की उम्मीद: डेलॉयट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com