विज्ञापन
Story ProgressBack
2 years ago
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. आम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे आम आदमी खासकर मिडिल क्लास की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगाने का प्रावधान है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी.    

टैक्स मोर्चे पर ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. क्रिप्टोकरेंसी से आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा जबकि हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स. वर्चुअल एसेट भुगतान पर 1 फीसदी TDS का प्रस्ताव किया गया.  

वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल के दौरान 400 नई वंदेभारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. 'मेक इन इंडिया' के तहत 60 लाख रोज़गार सृजित किए जा सकते हैं. ई-पासपोर्ट, 5G मोबाइल सर्विस के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी, दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा, डिजिटल रुपया, डिजिटल यूनिवर्सिटी समेत अन्य बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

Here are the Updates of Union Budget 2022 in Hindi...

'जनता को तरीके पता हैं, हर बार काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी' : बजट पर आरजेडी नेता मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बजट में देखने लायक कुछ नहीं है. मैंने कई सारी ऐसी घोषणाएं सुनीं, जो पहले भी सुन चुका हूं.  ये 2016, 2017, 2018 में भी सुने हैं. बार बार क्यो ? पिछली बार का क्यों नही पूरा हुआ. आम बजट में गांव के गरीब के लिये कुछ नहीं है.  देश मे सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. ये (सरकार) जमीन पर आकर बात करना नही चाह रही है. जनता को तरीके पता होते हैं हर बार काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी. मैं सच कहूं तो इतना स्वाद विहीन और गैर उत्साह वाला बजट नहीं होगा. (एनडीटीवी संवाददाता)

बजट में युवाओं, किसानों और मध्य वर्ग के लिए कुछ नहीं : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है.'' (भाषा)
मोर ग्रोथ, और मोर जॉब्स की नई संभावनाओं से भरा हुआ है बजट : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. ये बजट मोर इंफ्रास्ट्रक्चर, मोर इन्वेस्टमेंट, मोर ग्रोथ, और मोर जॉब्स की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स (ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में रोजगार) का भी क्षेत्र और खुलेगा.

'केवल कहते हैं, करते कुछ नहीं' : बजट को लेकर केंद्र पर भड़के सपा नेता
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक बजट है. यह गरीब का बजट है ही नहीं बल्कि अमीर लोगों का बजट है. ये (सरकार) केवल कहते हैं करते कुछ नहीं हैं. सारा देश जनता है. कुछ पूरा नहीं करेंगे. किसानों की एमएसपी को लेकर कानूनी रूप देने की बात थी, नहीं किया. करने की बात छोड़िए वादा तक नहीं किया. आम आदमी की सरकार है ही नहीं. डायमंड पर ड्यूटी कम की देखिए इनकी सोच क्या है. चुनाव में इसका उल्टा असर दिखेगा. जनता इनको दौड़ाएगी. हर जगह पीट रहे हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

योगी आदित्यनाथ ने बजट को बताया प्रगतिशील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक प्रगतिशील बजट है. सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है. एमएसपी, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, मिशन शक्ति जैसे महिला सशक्तिकरण के उपाय जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे. (एएनआई)
ममता बनर्जी ने बजट को बताया 'पेगासस स्पिन बजट'
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022-23 के आम बजट को 'पेगासस स्पिन बजट' करार देते हुए कहा कि इसमें देश के आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. ममता ने ट्वीट किया, ''बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है. बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है. 'पेगासस स्पिन बजट' है.''

'मिडिल क्लास के साथ धोखा' : बजट पर बिफरी कांग्रेस
 कांग्रेस ने आम बजट पेश होने के बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ''विश्वासघात'' किया है.
आम बजट 2022-2023 में आयकर दरों अथवा स्लैबों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई लिखाई को पहुंचे नुकसान को देखते हुए सरकार ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है, जो ऑनलाइन एजुकेशन में मदद करेगी. 
वर्चुअल एसेट भुगतान पर 1 फीसदी TDS: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
क्रिप्टोकरेंसी से आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
डिजिटल एसेट ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स : वित्तमंत्री
नए स्टार्ट-अप के लिए टैक्स छूट एक साल बढ़ी : वित्तमंत्री
NPS में कर्मचारी के 14 फीसदी योगदान पर टैक्स छूट : वित्तमंत्री
NPS में राज्य कर्मियों की छूट बढ़ी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण


सहकारी समितियों का टैक्स घटाकर 15 फीसदी किया गया : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
टैक्स सिस्टम और अधिक आसान किया जाएगा : निर्मला सीतारमण
दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा : वित्तमंत्री
2022-23 में 39.45 लाख करोड़ का कुल बजट : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
संशोधित वित्तीय घाटा अनुमान 6.9 फीसदी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
'मेक इन इंडिया' के तहत 60 लाख रोज़गार : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
राज्यों को GDP के 4 फीसदी वित्तीय घाटे की छूट : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

ब्लॉकचैन व अन्य तकनीकी का इस्तेमाल कर 2022-23 में RBI जारी करेगी डिजिटल रुपया : वित्त मंत्री
डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी, 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

विदेशी यात्रा में सुविधा के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे: वित्त मंत्री 


5G मोबाइल सर्विस के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी 2022-23 के दौरान की जाएगी : वित्तमंत्री
ABGC सेक्टर को बढ़ावे के लिए बोर्ड : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ कार्यक्रम आएगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
ज़मीन के लिए 'वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन' : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
बैंकिंग सिस्टम में आएंगे पोस्ट ऑफिस : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

दो लाख आंगनबाड़ियों का विकास : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

रेलवे में PPP मॉडल से विकास : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

15 लाख नए रोज़गारों का सृजन हुआ : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

सरकार के लिए ऑनलाइन ई-बिल सिस्टम : सीतारमण

PM आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनेंगे : निर्मला सीतारमण
पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे. इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को अंजाम तक पहुंचाएंगी.
मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नए रोजगार : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हम आजादी के 100 वर्षों का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के साथ एनडीए सरकार के आर्थिक सुधारों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया यानी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 60 लाख नए रोजगार सृजित किए जा सकते हैं.

9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी जीडीपी : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.2% रहने का अनुमान है. यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है. आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां ने भी भारत की जीडीपी वृद्धि दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान जताया है.

PM ई-विद्या को 12 से बढ़ाकर 200 चैनल तक बढ़ाया जाएगा : वित्तमंत्री

तेल के घरेलू उत्पादन पर ज़ोर : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
पांच नदियों का जोड़ने का प्रस्ताव : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
गेहूं समेत रबी फसलों की खरीद भी सरकार बढ़ाएगी : वित्त मंत्री
फल-सब्जी उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए नीति बनाई जाएगी. खाद्य तेलों के ऊंचे दामों के बीच तिलहन उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने की घोषणा भी उन्होंने की. गेहूं समेत रबी फसलों की खरीद भी सरकार बढ़ाएगी.

कोरोना महामारी से जूझ रहे पर्यटन, होटल समेत हॉस्पिटिलैटी सेक्टर के लिए ईसीएलजीएस (ECLGS) स्कीम को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है. लघु उद्योगों के लिए भी क्रेडिट गारंटी स्कीम को आगे बढ़ाया गया है.
अगले 3 साल में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें आएंगी : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी; अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.  
जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO भी आएगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

गंगा किनारे पांच किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2022 Live Updates: वित्त मंत्री ने कहा- गरीबों की क्षमता बढ़ाने पर हमारा ज़ोर
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीबों की क्षमता बढ़ाने पर हमारा ज़ोर है. 'PM गतिशक्ति' से अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी.
'25,000 किलोमीटर सड़कें बनाने का इरादा', बजट भाषण में वित्त मंत्री
बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 25,000 किलोमीटर सड़कें बनाने का इरादा है. 'PM गतिशक्ति' में सड़क परिवहन पर भी ज़ोर दिया गया है.

Union Budget 2022 Live Updates: वित्त मंत्री ने कहा- 'PM गतिशक्ति' आर्थिक बदलाव का ज़रिया
'PM गतिशक्ति' आर्थिक बदलाव का ज़रिया

'PM गतिशक्ति' हमारी प्राथमिकता
Union Budget 2022 Live Updates: यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट : निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है. आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश की योजना. आम निवेश को इस बजट में बढ़ावा मिलेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2022-23 पेश कर रही हैं. 
Budget 2022 Live Updates: बजट से पहले विमान ईंधन के दाम बढ़े
बजट से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में 8.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि की. इससे, विमान ईंधन के दाम देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने मूल्य अधिसूचना जारी की है. (भाषा)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Budget 2022 को मंजूरी दी. संसद में चल रही बैठक अब समाप्त हो गई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही बजट पेश करेंगी. (एएनआई)
Union Budget 2022 Live Updates: कैबिनेट की बैठक संपन्न
संसद में कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश करेंगी बजट (एएनआई)
Union Budget 2022 Live Updates: संसद पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होने संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आज संसद में बजट पेश किया जाएगा. (एएनआई)
Union Budget 2022: बजट कॉपियों से लदा ट्रक संसद भवन पहुंचा
आम बजट पेश होने से पहले बजट कॉपियों से लदा ट्रक संसद भवन पहुंचा. (एएनआई)
संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं. कुछ देर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होगी.
बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री ने बताई PM की इच्छा
वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीद करते हैं कि हर समूह- चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष- को एक साथ बैठकर बजट पेश करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए. (डीडी न्यूज)
बजट से पहले राष्ट्रपति से मिलीं सीतारमण
आम बजट 2022-23 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. (एएनआई)
बजट से पहले सेंसेक्स में बहार, एक फीसदी उछला
बजट से पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत उछला. सेंसेक्स 581.41 अंक यानी 1.0 प्रतिशत बढ़कर 58,595.58 अंक पर कारोबार कर रहा है.  

Video : वित्त मंत्रालय से निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. इससे पहले, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंचे. (एएनआई)
हर क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप समावेशी बजट पेश होगा : वित्त राज्यमंत्री
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप एक समावेशी बजट पेश करेंगी. इससे सभी को लाभ होगा... किसानों सहित सभी क्षेत्रों को आज के बजट से उम्मीदें रखनी चाहिए. (एएनआई)
Budget 2022: अर्थव्यवस्था 2022-23 की चुनौतियों से निपटने में बेहतर तरीके से सक्षम
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियां महामारी-पूर्व स्तर पर लौटीं. अर्थव्यवस्था 2022-23 की चुनौतियों से निपटने में बेहतर तरीके से सक्षम है. (भाषा)
Union Budget 2022 Updates: 2022-23 में वृद्धि दर 8 से 8.5 फीसद रहने का अनुमान
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 8 से 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 2021-22 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है. 
Budget 2022 Updates: बजट में 'हरित व्यय' कोष अलग रखा जाए : एक्सपर्ट्स
आगामी केंद्रीय बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले, पर्यावरण विशेषज्ञों ने सोमवार को आह्वान किया कि 'हरित व्यय' के तहत बजटीय आवंटन किया जाए ताकि यह दिखाया जा सके कि ग्लासगो में 'सीओपी26' सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत गंभीर है. (भाषा)
अर्थव्यवस्था महामारी से पहले के स्तर पर : आर्थिक समीक्षा
सरकार ने आर्थिक समीक्षा में कहा है कि आर्थिक गतिविधियां महामारी के पूर्व स्तर पर पहुंच गई हैं. ऐसे में सरकार इस बजट में अपना फोकस आर्थिक मोर्चे पर गति को इससे भी आगे ले जाने का लक्ष्य रख सकती है.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Budget 2022 : PM e-Vidya की बढ़ेगी पहुंच, खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी
Budget 2022 Updates: आम आदमी की उम्मीदें चकनाचूर; आयकर दरों में बदलाव नहीं
Budget 2022 : अगले साल तक डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा RBI, बजट में हुई घोषणा
Next Article
Budget 2022 : अगले साल तक डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा RBI, बजट में हुई घोषणा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;