Digital Rupee : भारत को 2023 में मिल जाएगा अपना 'डिजिटल रुपया'
Edited by तूलिका कुशवाहा,एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे. यह ‘फ्लैट’ मुद्रा से भिन्न नहीं होगी. यह उसका डिजिटल रूप होगा. एक प्रकार से कह सकते हैं कि यह सरकारी गारंटी वाला डिजिटल वॉलेट होगा.
क्रिप्टोकरंसी कभी भी वैध मुद्रा नहीं बनेगी, वित्त सचिव सोमनाथन ने साफ़ किया
Reported by भाषा,वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की वैधता को लेकर साफ करते हुए कहा कि निजी डिजिटल करंसी (Digital Currency) कभी भी कानूनी मुद्रा नहीं बनेगी.
यशवंत सिन्हा ने आम बजट को ‘अपूर्ण’बताया, बोले बजट में सभी चुनौतियों का ध्यान नहीं रखा गया
Reported by भाषा,पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बुधवार को संसद में मंगलवार को पेश आम बजट (Aam Budget) को 'अपूर्ण' बताते हुए दावा किया कि इसमें सभी चुनौतियों का ध्यान नहीं रखा गया है.
बजट सत्र : 'बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं', संसद में सरकार पर बरसे राहुल गांधी
Reported by हिमांशु शेखर मिश्र,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान संसद में कहा कि अब दो अलग-अलग भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. उन्होंने कहा, "दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है." गांधी ने इस खाई को कम करने का सुझाव दिया है.
सरकार का अचल संपत्ति की बिक्री पर टीडीएस के प्रावधानों में बदलाव का प्रस्ताव
Reported by भाषा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए आयकर अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव दिया है जिसके तहत 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की गैर-कृषि अचल संपत्ति को बेचने पर बिक्री मूल्य या स्टाम्प शुल्क में से जो भी अधिक हो, उसपर एक प्रतिशत टीडीएस लागू होगा.
'बजट में देश को आधुनिकता की दिशा में बढ़ाने के कई कदम'- 'आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' कार्यक्रम में बोले PM मोदी
Edited by तूलिका कुशवाहा,Budget 2022: PM Modi ने 'आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' कार्यक्रम में कहा कि 'कल निर्मलाजी ने जो बजट पेश किया है, उसका स्वागत हुआ है. इस बजट में आधुनिकता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सात वर्षों में जो फैसले लिए गए, नीतियां बनीं, पहले की नीतियों की गलतियां सुधारी गईं, उसकी वजह से आज अर्थव्यस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है.'
चीनी सीमा से सटे गांवों में बुनियादी ढांचे को किया जाएगा मजबूत, इन सुविधाओं का बजट में ऐलान
Reported by भाषा,सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, ''सीमावर्ती गांव विरल आबादी, सीमित संपर्क और बुनियादी ढांचे के अभाव में अकसर विकास के लाभ से वंचित रह जाते हैं. उत्तरी सीमा पर ऐसे गांवों को नए वाइब्रेंट गांव कार्यक्रम के तहत कवर किया जाएगा.''
BSNL को उबारने के लिए Budget में प्लान लेकर आई सरकार, 44,720 करोड़ का करेगी निवेश
Reported by भाषा,सरकार BSNL में अगले वित्त वर्ष में 44,720 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी. बजट दस्तावेज में कहा गया है कि बीएसएनएल में पूंजी डालने का प्रस्ताव 4जी स्पेक्ट्रम, प्रौद्योगिकी उन्नयन और कंपनी के पुनर्गठन को लेकर है.
पीएम का बहुत साफ निर्देश था, "कोई अतिरिक्त कर नहीं" : निर्मला सीतारमण
Edited by सूर्यकांत पाठक,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया था कि कोविड महामारी के बीच कर नहीं बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले साल भी यही निर्देश दिया था. सीतारमण ने कहा, "महामारी के समय कर में वृद्धि नहीं करना चाहती थी... पीएम मोदी का निर्देश बहुत स्पष्ट था - 'कोई अतिरिक्त कर नहीं'." इस हिसाब से इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जा की मांग की उनके उप मुख्यमंत्री ने ऐसे हवा निकाली
Reported by मनीष कुमार, Edited by राहुल चौहान,बजट के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित मंत्री तारकिशोर प्रसाद से पूछा गया कि बजट में ना विशेष राज्य का दर्जा और ना राज्य के लिए कोई विशेष सहायता का प्रावधान है तो इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई मांग केंद्र से नहीं की गई थी.
'ये बजट देश के साथ मजाक है' : NDTV से बोले रणदीप सुरजेवाला
Reported by मनोरंजन भारती, Edited by राहुल चौहान,सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अहंकार से ग्रस्त है. उस अहंकार के मायने क्या हैं, ये भारतवासियों को समझना पड़ेगा. भाजपा का और मोदी सरकार का ये मानना है कि धर्म के आधार पर बंटवारा करो और इस देश में वो चुनाव जीत सकते हैं.
Budget 2022 : Unblended पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी, आम जनता पर क्या होगा असर?
Reported by हिमांशु शेखर मिश्र, Edited by राहुल चौहान,पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि अभी भारत में पेट्रोल डीजल के टोटल प्रोडक्शन में इथेनॉल ब्लेंडिंग का शेयर सिर्फ 8% है, जबकि अमेरिका, यूरोप, कनाडा और जर्मनी में 30 फ़ीसदी तक ब्लेंडिंग की जा रही है.
बजट से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुश, कहा रेलवे को मिला दिल खोलकर
Reported by परिमल कुमार, Edited by अमनप्रीत कौर,रेल मंत्री ने कहा कि फिलहाल वंदे भारत ट्रेन का पहला वर्जन पटरियों पर दौड़ रहा है, जल्द ही इसका दूसरा वर्जन भी देश के सामने होगा. इसका उत्पादन अभी हो रहा है. जल्द ही इसकी टेस्टिंग भी होगी.
Budget 2022 : बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 5.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित
Reported by भाषा,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त वर्ष 2022-23 में स्टार्ट-अप और निजी क्षेत्र के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट का 25 प्रतिशत अलग रखने के प्रस्ताव को 'उत्कृष्ट कदम' बताया.
Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट में किसानों-कारोबारियों की पूरी नहीं हुईं ये उम्मीदें
Reported by हिमांशु शेखर मिश्र, संकेत उपाध्याय, Edited by राहुल चौहान,किसान चाहते थे कि खाद सब्सिडी बढ़ाई जाए, बजट में इसका जिक्र नहीं है. लेदर एक्सपोर्टर चाहते थे कि इम्पोर्ट ड्यूटी जीरो की जाए. इनकम टैक्स कम किया जाए क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान उनका काफी नुकसान हुआ है.
आज के बजट में किसने मारी बाजी और कौन रह गया फिसड्डी यहां देखें पूरी लिस्ट
Edited by अमनप्रीत कौर,सरकार ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए भारत के बजट को ऐसे समय में रखा जब देश कोविड-19 की दूसरी विनाशकारी लहर को झेल के आया है, जिसने छोटे व्यवसायों को पंगु बना दिया.
अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से निपटने में विफल है आज पेश किया गया बजट: पी चिदंबरम
Reported by भाषा,उन्होंने बजट में दिए गए आंकड़ों तथा अर्थव्यवस्था की स्थिति, बेरोजगारी तथा कृषि की स्थिति से जुड़े आंकड़े रखते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने हर मुख्य योजना से जुड़ी सब्सिडी में कटौती की है.
Budget 2022: महामारी में अधिक लोगों के जुड़ने के बावजूद ग्रामीण नौकरियों के फंड में 25% की कटौती
Reported by ए मरियम आल्वी, Translated by राहुल चौहान,दिसंबर 2018 में 1.9 करोड़ परिवारों ने मनरेगा के तहत काम की मांग की थी. दिसंबर 2019 में, यह आंकड़ा थोड़ा कम होकर 1.7 करोड़ परिवारों तक पहुंच गया. लेकिन दिसंबर 2020 तक ये संख्या 2.7 करोड़ पहुंच गई थी.
Budget 2022: 'टेली-मेंटल सेंटर' बनाने की घोषणा, मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में अहम कदम
Reported by पूजा भारद्वाज, Edited by राहुल चौहान,घोषणा के मुताबिक सरकार देशभर में 23 मानसिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करेगी. जिसमें न्यूरो इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हल्थ एंड न्यूरोसाइंस (NIMHANS) नोडल केन्द्र के रूप में कार्य करेगा. अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरू इसके लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.
''RBI की करंसी को छोड़कर सब कुछ असेट'' : 30% टैक्स को लेकर NDTV से बोली वित्त मंत्री
Edited by आनंद नायक,संसद में अपने बजट भाषण के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं नियम के अस्तित्व में आने तक लाभ कमा रहे लोगों से टैक्स के लिए इंतजार नहीं कर सकती. क्या मैं कर सकती हूं. '