Edited by तूलिका कुशवाहा, Budget 2022: PM Modi ने 'आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था' कार्यक्रम में कहा कि 'कल निर्मलाजी ने जो बजट पेश किया है, उसका स्वागत हुआ है. इस बजट में आधुनिकता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सात वर्षों में जो फैसले लिए गए, नीतियां बनीं, पहले की नीतियों की गलतियां सुधारी गईं, उसकी वजह से आज अर्थव्यस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है.'