ADVERTISEMENT

Share Market Updates : बजट की घोषणाओं का शेयर बाजार पर दिखा मिला-जुला असर

Share Markets on Budget 2022 : बजट की घोषणाएं खत्म होने के तुरंत बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर बाजार संभल गया. आखिरी घंटे में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की तेजी दर्ज कर रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:10 PM IST, 01 Feb 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Share Market Updates : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर दिया. बजट की घोषणाएं आने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दर्ज की गई. बजट की घोषणाएं खत्म होने के तुरंत बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर बाजार संभल गया. आखिरी घंटे में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की तेजी दर्ज कर रहा था. वहीं, निफ्टी 1.27 फीसदी तक की उछाल पर था. बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स दोपहर 3.15 पर 792.78 अंकों की 1.37% तेजी दर्ज करके 58,806.95 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 219.50 अंकों या 1.27% की तेजी लेकर 17,559.35 के स्तर पर था.

इसके पहले बाजार अच्छी ओपनिंग के साथ खुला था, और फिर हल्की गिरावट लेकर भी हरे निशान में कारोबार कर रहा था. अगर बेंचमार्क इंडेक्स पर नजर डालें तो सेंसेक्स दोपहर 1.15 पर 164.92 अंक या 0.28% गिरकर 57,849.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 69.70 अंकों या 0.40% की गिरावट के साथ 17,270.15 के लेवल पर चल रहा था. इसके बाद सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त आ गई. निफ्टी भी हरे निशान में पहुंच गया था.

अगर ओपनिंग की बात करें तो आज बाजार खुलने के साथ दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 600 अंक उछल गया था, वहीं, निफ्टी 17,500 स्तर के ऊपर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग में सेंसेक्स 603.39 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 58,617.56 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 159.25 अंक या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 17,499.10 पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में ही बेंचमार्क इंडेक्स अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गए थे. 09:42 पर सेंसेक्स 674.62 अंक या 1.16% की बढ़त लेकर 58,688.79 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 183 अंकों या 1.06% की तेजी लेकर 17,522.80 के स्तर पर था. बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है.

अगर पिछली क्लोजिंग की बात करें तो सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की बेहतर वृद्धि दर के अनुमान से बाजार में तेजी आयी. यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी घरेलू बाजारों में तेजी को बल मिला. सेंसेक्स कल अच्छी बढ़त के साथ खुला था और पूरे सत्र के दौरान इसमें तेजी रही. अंत में यह 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ.

बता दें कि कल के इकॉनमिक सर्वे में शेयर बाजार को लेकर भी कुछ अहम आंकड़े शेयर किए गए थे. सरकार ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. शेयर बाजार में उछाल के कारण अप्रैल-नवंबर 2021 में 2.21 करोड़ व्यक्तिगत डीमैट खाते जोड़े गए.

समीक्षा के मुताबिक, ‘भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रूख बने रहने से इक्विटी क्षेत्र में व्यक्तिगत निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है और एनएसई में कुल कारोबार में व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी 2019-20 के 38.8 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल-अक्टूबर 2021 में 44.7 प्रतिशत हो गई.' 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT