विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

सरकारी खर्च की गुणवत्ता बढ़ने से बढ़ी विकास दर : केंद्रीय वित्त सचिव

सरकारी खर्च की गुणवत्ता बढ़ने से बढ़ी विकास दर : केंद्रीय वित्त सचिव
नई दिल्ली: देश की विकास दर बढ़ने का प्रमुख कारण सरकारी खर्च की गुणवत्ता है, जिसमें वर्तमान वित्त वर्ष में काफी सुधार हुआ है। यह बात केंद्रीय वित्त सचिव रतन पी. वटल ने कही।

उन्होंने माह के अंत में पेश होने वाले आम बजट से पहले मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर दिए गए अपने एक साक्षात्कार में कहा, 'मौजूदा वित्त वर्ष में संपत्ति निर्माण में हुए हमारे पूंजीगत खर्च में राजस्व खर्च से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका उपयोग वेतन भुगतान और किराए में होता है। इसके कारण विकास दर बढ़ी है।'

उन्होंने कहा, 'कई साल बाद ऐसा हुआ है। इस कारण से भी अधिक विकास दर दर्ज की गई है।' उन्होंने कहा, 'खर्च की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है।'  आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल-दिसंबर अवधि में योजना मद में खर्च बजट अनुमान का 74.4 फीसदी हुआ, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 61.3 फीसदी था।

खासकर पूंजी खाते में यह इस अवधि में 85.3 फीसदी रहा है, जो एक साल पहले 57.9 फीसदी था। सरकार ने मौजूदा कारोबारी वर्ष में 3.9 फीसदी वित्तीय घाटे का लक्ष्य रखा है, जो गत वर्ष चार फीसदी था। साथ ही 2016-17 में 3.5 फीसदी वित्तीय घाटे का लक्ष्य रखा गया है।

विकास दर तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी रही, जो दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी थी और साल भर पहले समान अवधि में 7.1 फीसदी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकास दर, केंद्रीय वित्त सचिव, रतन पी. वटल, आम बजट, बजट2016, Public Spending, India's Growth, Central Finance Secretary, Ratan P Watal, Budget2016