विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

NDTV से बोले पूर्व पीएम मनमोहन, 'बजट में कोई बड़ा आइडिया पेश नहीं किया गया'

NDTV से बोले पूर्व पीएम मनमोहन, 'बजट में कोई बड़ा आइडिया पेश नहीं किया गया'
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट का गहराई से विश्लेषण करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि बजट में कोई भी बड़ा आइडिया पेश नहीं किया गया सिवाय इसके कि सरकार की अगले पांच वर्षों में किसान की आय दोगुना करने की योजना है। वैसे यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कह चुके हैं।

मनमोहन ने कहा, 'मेरे विचार से यह एक असंभव सा सपना है। देश को यह बताने की इच्‍छा नहीं दिखाई गई कि यह कैसे हासिल किया जाएगा क्‍योंकि इसके लिए पांच में से हर वर्ष खेती की आय में करीब 14 फीसदी वार्षिक बढ़ोतरी की जरूरत है। पूर्व पीएम ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि वित्त मंत्री जेटली पिछले साल घोषित किए गए वित्तीय टारगेट पर टिके हुए हैं हालांकि उन्‍हें इसके लिए उन्हीं के द्वारा घोषित खर्चों से तालमेल बैठाना होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री, बजट 2016, आइडिया, Manmohan Singh, Budget 2016, IDEA