वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने इस साल आर्थिक समीक्षा व बजट की कम प्रतियां ही छापने का फैसला किया है। मंत्रालय ने एक स्थायी संसदीय समिति की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। इन दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतियां, इनके संसद में पेश होने के बाद आनलाइन उपलब्ध होंगी।
मंत्रालय के इस कदम के मद्देनजर मीडिया फर्मों को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रतियों की संख्या में भी भारी कटौती की गई है। इस बार हर मीडिया फर्म या कंपनी को आर्थिक समीक्षा की तीन प्रतियां ही मिलेंगी जबकि अब तक सभी मान्यताप्राप्त पत्रकारों को इन दस्तावेजों की एक एक प्रति उपलब्ध कराई जाती थी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली 26 फरवरी को आर्थिक समीक्षा पेश करेंगे। आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मंत्रालय के इस कदम के मद्देनजर मीडिया फर्मों को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रतियों की संख्या में भी भारी कटौती की गई है। इस बार हर मीडिया फर्म या कंपनी को आर्थिक समीक्षा की तीन प्रतियां ही मिलेंगी जबकि अब तक सभी मान्यताप्राप्त पत्रकारों को इन दस्तावेजों की एक एक प्रति उपलब्ध कराई जाती थी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली 26 फरवरी को आर्थिक समीक्षा पेश करेंगे। आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पर्यावरण संरक्षण, वित्तमंत्रालय, अरुण जेटली, बजट2016, Budget2016, Finance Ministry, Arun Jaitley, Environment Issue