विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

बजट 2016 : देश में हाई वे से जुड़े कामों के लिए 97,000 करोड़ रु आवंटित किए

बजट 2016 : देश में हाई वे से जुड़े कामों के लिए 97,000 करोड़ रु आवंटित किए
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आम बजट पेश करते हुए राजमार्गो के लिए 97,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने इस धनराशि में से 19,000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण राजमार्गो के लिए आवंटित किए हैं।

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सड़क यात्री परिवहन सेवा निजी क्षेत्र के लिए खोली जाएगी। जेटली ने कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार को पूर्ववर्ती सरकारों से राजमार्ग क्षेत्र में कई समस्याएं मिलीं। उन्होंने कहा कि करीब 70,000 सड़क परियोजनाएं रोक दी गई थीं, जिससे एक लाख करोड़ रुपये का निवेश अटक गया है।

जेटली ने संसद को बताया, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रयासों की बदौलत इन लंबित सड़क परियोजनाओं में से 85 फीसदी फिर से पटरी पर आ गई हैं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आम बजट, बजट2016, Budget2016, Arun Jaitely