अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
संसद में सोमवार को आम बजट 2016 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शायराना अंदाज में वैश्विक अर्थव्यवस्था के बुरे दौर से गुजरने और इसके मुकाबले इंडियन इकोनॉमी के बेहतर हालत में होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब दुनिया की अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है, हमारी अर्थव्यवस्थास्थिर बनी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि आसमानी और सुल्तानी, दोनों बलों ने हमें परेशान किया है। लगातार दो ख़राब मॉनसून के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर बनी हुई है। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 350 बिलियन डॉलर है।हमारी विकास दरऊंची है जबकि हमें कमज़ोर विरासत मिली थी। अपनी बात को शायरी के जरिये रखते हुए उन्होंने कहा, 'फिर भी दिखाया है हमने, फिर भी दिखा देंगे सबको, कि ऐसे हालात में भी आता है दरिया पार करना ...।
जेटली ने कहा कि करंट अकाउंट डेफिसिट 18.4 बिलियन डॉलर से घटकर 14 बिलियन डॉलर आ गया है। देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 फीसदी तक पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था बेहतर प्रगति कर रही है। आइएमएफ़ ने भारत की प्रशंसा की है। उन्होंने दावा किया आर्थिक सुधारों की रफ़्तार को बनाए रखा जाएगा।
जेटली ने कहा कि करंट अकाउंट डेफिसिट 18.4 बिलियन डॉलर से घटकर 14 बिलियन डॉलर आ गया है। देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 फीसदी तक पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था बेहतर प्रगति कर रही है। आइएमएफ़ ने भारत की प्रशंसा की है। उन्होंने दावा किया आर्थिक सुधारों की रफ़्तार को बनाए रखा जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसद, अरुण जेटली, बजट 2016, भारतीय अर्थव्यवस्था, Parliament, Arun Jaitely, Budget 2016, Indian Economy