विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को रद्द किया जाए या उन 20,158 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाएं जो TMC  द्वारा बिना विरोध जीत ली गईं. इसके अलावा केरल में बाढ मामले में भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ब्रिटेन जाएंगे. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 16 राज्यों के कुछ इलाकों आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, एशियन गेम्स 2018 का आज छठा दिन है. भारत अब तक 18 मेडल जीत चुका है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
विजयवाड़ा में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव की गाड़ी से टक्कर के बाद एक महिला की मौत.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर इजाज़त मांगी कि उनके 5 करोड़ के MPLAD फंड से 1 करोड़ केरल बाढ़ राहत के लिए दिए जाएं.
केरल के मुख्‍यमंत्री पिनराई‍ विजयन ने कहा, 'जो लोग राहत शिवरों को छोड़ेंगे या छोड़कर जा चुके हैं उनके खातों में 16000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.'

चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर 27 अगस्‍त को सभी राष्‍ट्रीय और मान्‍यता प्राप्‍त क्षेत्रीय दलों की बैठक बुलाई.

यह लोकतंत्र और लोगों की जीत है: ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गायब हथियार मामले में मणिपुर में कांग्रेस विधायक यमथोंग हाओकिप को गिरफ्तार किया : आधिकारिक बयान.

पतंजलि ने रुचि सोया के ऋणदाताओं द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के लिए अडाणी विल्मर का चुनाव करने के फैसले को एनसीएलटी में चुनौती दी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ पतंजलि की याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ प्रभावित बाराबंकी में लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी.

जिस प्रकार का व्यवहार, भाषा का प्रयोग और जिस प्रकार की सोच का प्रयोग राहुल गांधी जी लंदन में अपने भाषण में करते हैं वह बहुत ही दुख का विषय है : संबित पात्रा
भारी बारिश के बाद असम के गुवाहाटी में सड़कों पर पानी भर गया.

यूपी में बिजनौर के राजा रामपुर गांव में 27 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में डूबी, 14 लोग बचाए गए, बचाव अभियान जारी

अंडमान में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

हिमाचल प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्‍तेमाल.

पेरू-ब्राजील सीमा क्षेत्र में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक दिन की सैलरी दान करेंगे सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी
रेलवे टेंडर घोटाला मामला: ED ने लालू यादव, राबडी़ देवी, तेजस्वी यादव और अन्य 13 के खिलाफ चार्जशीट फाइल की
यूपी के शाहजहांपुर में गैस से भरे एक कंटेनर ने सडक किनारे पांच लोगों को रौंद डाला, जिससे इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
कर्नाटक के कोडगु में बाढ़ की स्थिति पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं कर्नाटक से सांसद हूं. मैं कोडगु जिले के लिए अपने एमपीएलडी (सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट) से 1 करोड़ रुपये की मदद की पेशकश करना चाहती हूं.
Asian Games 2018: भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में ईरान से हारी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

पश्चिम बंगाल: बीजेपी के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कलकत्ता हाई कोर्ट में पार्टी की ओर से याचिका दायर की है और राज्य सरकार को हिंसा मुक्त पंचायत बोर्ड का गठन करने का निर्देश देने की मांग की है.
लखीमपुर खेरी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई दौरा कर जाजया लिया.
राहुल गांधी ने एक बार भी नहीं कहा कि 1984 में कत्लेआम करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: बीजेपी

चारा घोटाला : झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 30 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया है. मेडिकल आधार पर उनकी ज़मानत को तीन महीने तक बढ़ाने की अर्ज़ी कोर्ट ने खारिज कर दी है.

केरल में बाढ़ का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक मुल्लापेरियार बांध में जलस्तर को 139.99 फुट पर बनाए रखने का आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'अस्थिकलश यात्रा' में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भाग लिया.

एशियन गेम्स 2018 : महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में भारत की हिना सिद्धू ने जीता कांस्य पदक.

भारत एशियन गेम्स 2018 के दौरान अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और 13 कांस्य पदक जीत चुका है.

अपडेट : अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का आतंकी पाकिस्तानी नागरिक था. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. मारा गया आतंकवादी सुरक्षाबलों तथा नागरिकों पर किए गए कई हमलों में शामिल था.

एशियन गेम्स 2018 : भारत के रोहन बोपन्ना व दिविज शरण ने टेनिस में पुरुषों की युगल स्पर्द्धा में जीता स्वर्ण पदक. रोहन-दिविज की जोड़ी ने फाइनल में कज़ाकिस्तान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया.

भारत एशियन गेम्स 2018 के दौरान अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और 12 कांस्य पदक जीत चुका है.

वर्ष 2010 के मिर्चपुर केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, "मिर्चपुर में 19 से 21 अप्रैल, 2010 के बीच हुई घटनाएं एक बार फिर यह कड़वा एहसास दिलाती हैं कि 'भारतीय समाज में दो चीज़ों - समानता और भाईचारा - पूरी तरह नदारद हैं...', जैसा डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के अंतिम ड्राफ्ट में लिखा था..."

कर्नाटक के बाढ़ तथा भूस्खलन की चपेट में आए कोडागू जिले का दौरा करने के बाद केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं यहां (कोडागू) इसलिए आई, क्योंकि कुछ सड़कों, घरों, इमारतों तथा पानी-बिजली कनेक्शनों का पुनर्निर्माण सेना द्वारा किया जाएगा, और वायुसेना भी मदद कर रही है..."

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (NCLAT) ने टाटा सन्स को निर्देश दिए हैं कि वे साइरस मिस्त्री को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए मजबूर नहीं करें. टाटा सन्स को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में तब्दील करने पर NCLAT का फैसला अंतिम सुनवाई के बाद लिया जाएगा. सुनवाई की अगली तारीख 24 सितंबर तय की गई है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए पुलिस वालों द्वारा रोके जाने पर एक शख्स ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिश्ते में उनके साले हैं. इस घटना पर प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने कहा, "ऐसा है कि मेरी करोड़ों बहनें हैं मध्य प्रदेश में, और मैं बहुतों का साला हूं, लेकिन कानून अपना काम करेगा..."

वर्ष 2010 के मिर्चपुर केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों की अपील को खारिज करते हुए कहा, "जाट समुदाय ने जानबूझकर, सोच-समझकर वाल्मीकि समुदाय के लोगों पर हमला किया..." कोर्ट ने समुदाय के उन लोगों को दोषी करार दिया, जिन्हें सत्र अदालत ने बरी कर दिया था.

एशियन गेम्स 2018 : हैन्डबॉल ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 28-27 से शिकस्त दी

ठाणे जिले के भिवंडी में गुरुवार शाम 14-वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग के घर में ही वारदात को अंजाम दिया. 23-वर्षीय आरोपी राहुल बुधावाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जिन सीटों पर सिर्फ एक प्रत्याशी, वहां के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं
ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के चेनगन्नूर डायोसीज़ के मेट्रोलपोलिटन थॉमस मार एथेनासियोस का शव केरल के एरनाकुलम साउथ स्टेशन के निकट पटरियों पर पाया गया.

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के थरवई इलाके में कथित रूप से जीन्स (पोशाक) को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी राजेंद्र फरार हो गया है.

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक के बाढ़ तथा भूस्खलन की चपेट में आए कोडागू जिले का दौरा किया. कोडागू की डिप्टी कमिश्नर श्रीविद्या पी.आई. भी उनके साथ मौजूद थीं.

दिल्ली पुलिस ने रंगपुरी इलाके में 9 साल की नाबालिग से बलात्कार के मामले में 24 साल के आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया है.

जम्मू एवं कश्मीर में अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हो गया है. ख़बर है कि तीन आतंकवादी घिरे हुए हैं.

एशियन गेम्स 2018 : रोइंग की क्वाड्रूपल स्कल्स स्पर्द्धा में भारत के सवर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओमप्रकाश व सुखमीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पहाड़ सब-डिवीज़न में भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे.

मैल्कम टर्नबुल के स्थान पर स्कॉट मॉरिसन चुने गए ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री : समाचार एजेंसी AFP

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों और कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे.

एशियन गेम्स 2018 : रोइंग की डबल स्कल्स स्पर्द्धा में भारत के रोहित कुमार व भगवान दास ने जीता कांस्य पदक


एशियन गेम्स 2018: रोइंग के लाइट वेट सिंगल्स स्कल्स वर्ग में भारत के दुष्यंत ने कांस्य पदक जीता
महाराष्ट्र के भिवंडी में गुरुवार का शाम 14 साल की बच्ची से कथित रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू ने कोडागु में राहत शिविर का दौरा किया. कोडागू में भारी बारिश से भाढ़ और भूस्खलन हुआ है.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित केरल को किसी भी तरह की मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है. 
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को रद्द किया जाए या उन 20,158 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाएं जो TMC  द्वारा बिना विरोध जीत ली गईं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com