7 years ago
नई दिल्ली:
आज से दिल्ली में होगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन, इस प्रोग्राम में भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के प्रमुख लोग और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के प्रमुख अधिकारी एक ही मंच पर उपस्थित होंगे. बीएचयू के सुरक्षा गार्डों की वर्दी आज बदले जाने की संभावना है. किसी भी बाधा से बचने के लिए मोहर्रम जुलूस का मार्ग बदल दिया गया है .इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
सरकारी योजनाओं तथा सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार नंबर हासिल करने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई.
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में खेतों में पराली यानी फसल के अवशेष जलाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के राज्यों में चिंताएं बढ़ रही हैं.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज कहा कि वह भारत को अपनी सालाना उधारी 2018-22 में बढ़ाकर अधिकतम चार अरब डालर करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है ताकि समावेशी आर्थिक रूपांतरण को तेज किया जा सके.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के पहले चार महीने में 700 से ज्यादा नये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सेबी के पास पंजीकृत हुये हैं.
यशवंत सिन्हा के बयान के बाद पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यशवंत सिन्हा ने अर्थव्यवस्था के बारे में सच बताया है.
केंद्रीय सेवा के डॉक्टरों को तोहफा मिला है. अब वह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे.
पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने न्यूयॉर्क में कहा है कि हाफिज सईद जैसे लोग बोझ हैं. उनसे मुक्ति पाने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.
भारत-म्यांमार सीमा पर नगा उग्रवादी संगठनों के ठिकानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है. भारतीय सेना का कोई भी जवान इसमें हताहत नहीं हुआ.
बरगढ़ जिले के सलेपाली जंगल में ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित कम से कम दो माओवादियों की मौत हो गई.
बरगढ़ जिले के सलेपाली जंगल में ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित कम से कम दो माओवादियों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों हुई घटना को साजिश बताते हुए आज कहा कि मामले की शुरुआती जांच से असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों हुई घटना को साजिश बताते हुए आज कहा कि मामले की शुरुआती जांच से असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है.
दिल्ली में सभी गेस्ट टीचर्स पक्के होंगे. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मुकेश अंबानी ने कहा कि डेटा डिजिटल इकनॉमी का ऑक्सीजन है. डेटा एक प्रकार से नया 'ऑयल' है.हर भारतीय के पास अफोर्डेबल स्मार्टफोन हो, यह सुनिश्चित करना होगा.
पटना हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से पहले विमान का टायर फट गया, विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है. यशवंत सिन्हा के बयान पर बीजेपी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक- यशवंत सिन्हा के लेख में अर्थव्यवस्था को लेकर कई दावे गलत हैं. हमने UPA की दी हुई खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को सुधारा है.
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज 7 साल की पाकिस्तानी लड़की के दिल के ऑपरेशन के लिए वीजा किया मंजूर
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज 7 साल की पाकिस्तानी लड़की के दिल के ऑपरेशन के लिए वीजा किया मंजूर
हैदराबाद में भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है. लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत आ रही है.
सीतापुर में स्वयंभू बाबा द्वारा बच्ची से रेप का मामाला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ और पुलिस के लाठीचार्ज की घटना के बाद मचे बवाल के बीच संस्थान के चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओंकार नाथ सिंह ने घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पाकिस्तान ने पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
राजस्थान के धौलपुर में सड़क हादसा हो गया है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ 'सैन्य विकल्प' के लिए 'पूरी तरह तैयार' है.
ओडिशा में नेरगुंडी स्टेशन के पास मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, इसके कारण रूट प्रभावित हुआ है.