विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

पीएम नरेंद्र मोदी कल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे

आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा

पीएम नरेंद्र मोदी कल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2020 के उद्धाटन समारोह को संबोधित करेंगे. यह समारोह सुबह 10.45 बजे से होगा. उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है. पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की तरफ से किया जा रहा है. 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन आठ से दस दिसंबर 2020 तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी आठ दिसंबर को सुबह पौने 11 बजे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आईएमसी 2020 का विषय ‘‘समग्र अन्वेषण - स्मार्ट, सुरक्षित, टिकाऊ'' है और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत', ‘डिजिटल समावेश' और ‘निरंतर विकास, उद्यम तथा अन्वेषण' को बढ़ावा देना है.

पीएमओ ने बताया कि इसका उद्देश्य विदेशी एवं स्थानीय निवेश को गति देना, दूरसंचार तथा उभरते प्रौद्योगिकी सेक्टर के क्षेत्र में शोध और विकास को प्रोत्साहित करना है. आईएमसी 2020 में विभिन्न मंत्रालय, दूरसंचार कंपनियों के सीईओ, वैश्विक सीईओ, 5जी में डोमेन विशेषज्ञ, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड एवं एज कम्प्यूटिंग, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सिटी और ऑटोमेशन क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. 
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com