विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

विपक्षी तेदेपा के 17 विधायकों को मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी का आंध्र प्रदेश विकेन्द्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास विधेयक, 2020 पर संबोधन को बाधित करने के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा से निलंबित किया गया.

दिल्ली अकाली दल के नेता माजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.' उन्‍होंने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करता है. हमें यह स्वीकार नहीं है कि पहचान साबित करने के लिए भारत के लोगों को कतारों में खड़े रहना पड़े.'
आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 2019 में 4.8 प्रतिशत (रिपीट 4.8 प्रतिशत), 2020 में 5.8 प्रतिशत और 2021 में इसके 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया.
सीएए के खिलाफ एलडीएफ सरकार के उच्चतम न्यायालय का रुख करने पर मुख्य सचिव के उनसे मिलने के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि उनका कोई स्पष्टीकरण मुझे संतुष्ट नहीं कर सकता.

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं. हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि उनके नतीजे भी अलग हैं : जेपी नड्डा
जिसको शीर्ष नेतृत्व का इतना आर्शीवाद मिला हो, उसे अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो जहां आप मेरे साथ हैं और नेतृत्व मेरे साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा: जेपी नड्डा
मैं धन्यवादी हूं प्रदेश की इकाईयों का जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है. निर्विरोध मुझे जो काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं : जेपी नड्डा
मैं धन्यवाद करता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का जो उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
जो प्रेम, विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने और उसे आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी संगठन ने जो मुझ पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं : जेपी नड्डा
एक कार्यकर्ता, लगातार जो भी उसकी शक्ति-सामर्थ है, उसे लेकर चलता रहे, जब जो जिम्मेदारी मिले उसे निभाता रहे और अपना उत्तम से उत्तम देने का प्रयास करता रहे, ये नड्डा जी में हमने भली-भांति देखा है: पीएम मोदी
हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं. हमें सदियों तक ये काम करना है. और जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरे किए बिना चैन से बैठना नहीं है: पीएम मोदी
भाजपा की दूसरी विशेषता रही है कि पार्टी चले लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार को मजबूती मिलती रहे. भाजपा की विशेषता रही है कि हमें एक सुचारू रूप से चलने वाली व्यवस्था से जुड़ने वाले दल की तरह आगे बढ़ना चाहिए: पीएम मोदी
इतने कम समय में भाजपा ने विस्तार भी किया है, जनाकांक्षाओं से खुद को जोड़ा है और समयानुकूल परिवर्तन भी किया है. एक जीती जागती चेतन वृंद पार्टी, सिर्फ संख्या बल पर बनी हुई सबसे बड़ी पार्टी नहीं बल्कि जन-सामान्य के दिलों में जगह बनाकर बनी हुई पार्टी है: पीएम मोदी
संघर्ष और संगठन इन पटरियों पर हमारी पार्टी चलती रही है. देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना, संगठन को बढ़ाना, कार्यकर्ता का विकास करना ये पार्टी का उद्देश्य है, लेकिन सत्ता में रहते हुए दल को चलाना ये अपने आप में बड़ी चुनौती होती है : पीएम मोदी
राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गयी है. अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्‍टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है : पीएम मोदी
मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है. कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है: पीएम मोदी
प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है, जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है : पीएम मोदी

हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर भाजपा ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा को भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी और उन्हें समर्पित व अनुशासित नेता बताया.
आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के गौरवशाली पद की परंपरा में नड्डा जी 11वें अध्यक्ष बनकर आने वाले दिनों में हमारा मार्गदर्शन करने वाले हैं. मैं नड्डा जी को हृदय से, देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं देता हूं : अमित शाह
दिल्‍ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
दिल्‍ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वकील अमित साहनी ने सड़क पर चल रहे धरने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पुलिस को विचार करने और कानून के मुताबिक व हालात को देखते हुए कदम उठाने को कहा था.
यूनिटेक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव माना. अपने प्रस्ताव में केंद्र ने यूनिटेक का प्रबंधन अपने हाथों में लेने और पूर्व आईएएस युद्धवीर सिंह मलिक को इसका सीएमडी बनाने की बात कही है.
यूनिटेक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना केंद्र सरकार का प्रस्ताव

NDTV संवाददाता के अनुसार, यूनिटेक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव मान लिया है. केंद्र सरकार ने अपने प्रस्ताव में यूनिटेक का प्रबंधन अपने हाथ में लेने और पूर्व IAS अधिकारी युद्धवीर सिंह मलिक को इसका CMD बनाने की बात कही है.
निर्भया केस की पीड़िता की मां आशा देवी ने कहा, "फांसी को टालने की उनकी चाल खारिज कर दी गई... मुझे उसी दिन तसल्ली मिलेगी, जब 1 फरवरी को उन्हें फांसी दे दी जाएगी... जिस तरह वे एक के बाद एक इसमें देरी कर रहे हैं, उन्हें एक-एक कर फांसी देनी चाहिए, ताकि उन्हें समझ आ जाए कि कानून से खिलवाड़ का अर्थ क्या होता है..."

Delhi Election 2020: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज दाखिल नहीं कर पाएंगे नामांकन 
जेपी नड्डा बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की ओर से किया गया औपचारिक ऐलान
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में ब्रजेश ठाकुर सहित 19 लोग दोषी साबित
जम्मू एवं कश्मीर : शोपियान में मार गिराए गए हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के तीन आतंकी

जम्मू एवं कश्मीर : शोपियान में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मार गिराए गए तीन आतंकी हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े थे.

राजस्थान के चुरू जिले में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ अपना रुख सख्त करते हुए केरल मंत्रिमंडल ने सोमवार को विशेष बैठक करने के बाद जनगणना आयुक्त को यह सूचित करने का निर्णय ले लिया है कि जनगणना के दौरान राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं होगा.
हमारे कर्तव्य में ही सबके अधिकार समाहित हैं : : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम टेक्नोलॉजी का गुलाम नहीं होना चाहिए... क्या हम ऐसा कर सकते हैं कि घर में एक कमरा ऐसा तय किया जाए, जहां टेक्नोलॉजी को एंट्री न दी जाए... वहां हमेशा बिना टेक्नोलॉजी के ही बैठेंगे... खुद से भी वादा करें, मैं हर रोज़ कम से कम 1-2 घंटे 'टेक्नोलॉजी-फ्री ऑवर' रखूंगा..."
मेरे भीतर जिज्ञासा हमेशा रहती है, और मुझे उससे बहुत लाभ मिलता है : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली : नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित किए गए 'हलवा समारोह' में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. इस समारोह के साथ ही वार्षिक बजट 2020-21 से जुड़े दस्तावेज़ों की छपाई शुरू हो गई है.

टेक्नोलॉजी हमारा वक्त चुरा लेती है, स्मार्टफोन हमारा समय चुराता है, सो, टेक्नोलॉजी को काबू में रखें, उसे हावी नहीं होने दें : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें रोबोट नहीं बनना है... एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी हैं... मां-बाप को बच्चों की रुचि वाली चीज़ में एक्स्ट्रा एक्टिविटी करवानी चाहिए, सेलिब्रिटी वाली, फैशन वाली चीज़ों में नहीं..."
हमारा जीवन 'टेक्नोलॉजी-ड्रिवन' (तकनीक से संचालित) हो गया है, सो, बेहतर होगा, हम टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त समझें : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू एवं कश्मीर में कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया, "शोपियान में (आतंकवादियों से) मुठभेड़ शुरू हो गई है, और घटनास्थल पर पुलिस तथा सुरक्षा बल मौजूद हैं..."

मां-बाप का भी दायित्व है कि वे बच्चे की रुचियों को पहचानें : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देखें VIDEO: 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 2 के बारे में कहा, "कुछ लोगों ने मुझसे कहा था कि आपको लॉन्च कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यह निश्चित नहीं है कि वह कामयाब ही होगा... क्यों होगा, अगर वह नाकाम रहा... मैंने उन्हें बताया, यही कारण है, जिसकी वजह से मुझे वहां रहना ही होगा..."

परीक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन परीक्षा ही ज़िन्दगी है, इस सोच से बाहर आना चाहिए : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बाहरी तत्व पढ़ाई के तनाव को बढ़ा देते हैं : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं : 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आयकर विभाग ने शुरू की भारत होटल्स, कार्गो मोटर्स के परिसरों की तलाशी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आयकर विभाग ने कर चोरी के एक मामले की जांच के सिलसिले में भारत होटल्स लिमिटेड समूह और एक प्रमुख वाहन डीलर से जुड़े विभिन्न ठिकानों की तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत होटल्स की CMD ज्योत्सना सूरी और कार्गो मोटर्स के प्रवर्तकों से संबंधित आठ परिसरों की तलाशी ली जा रही है. भारत होटल्स समूह के पास ललित ग्रुप ऑफ होटल्स का मालिकाना हक है. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी रविवार को शुरू हुई.
'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल का फैशन है #withoutfilter, तो हमारे बीच भी जैसे आप अपने दोस्तों से बात करते हैं, वैसे ही हम भी हल्की-फुल्की बात करेंगे..."

'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे हैकाथॉन में जाना भी पसंद है... वे भारत के युवाओं की क्षमताी, काबिलियत और ताकत को प्रदर्शित करते हैं..."

बहुत-से कार्यक्रमों के बीच सबसे प्रिय कार्यक्रम है परीक्षा पे चर्चा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, "सरकार में लंबे समय से बंधा हूं... मुख्यमंत्री रहा, फिर आपने यह काम (प्रधानमंत्री पद) दे दिया... कुछ न कुछ जानने-सीखने को मिलता रहता है, लेकिन इतने कार्यक्रमों के बीच सबसे प्रिय कार्यक्रम है - परीक्षा पे चर्चा..."
'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, "आपका दोस्त आपके बीच है..."
'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम शुरू. कुछ ही देर में मंच पर आएंगे PM मोदी
सुप्रीम कोर्ट का चुनावी बॉन्ड पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी.
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला का सोमवार को निधन हो गया. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी.
दिल्ली : BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ अपने आवास से BJP मुख्यालय के लिए रवाना हो गए हैं. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए BJP मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कुछ ही देर में मंच पर आएंगे.

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली परिवहन मुख्यालय में करीब 8:40 बजे आग लगी थी, जिस पर 10:40 बजे काबू पा लिया गया. दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर थीं. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इमारत को काफी नुकसान हुआ है और सर्वर रूम जल गया है.
दिल्ली में 75 रुपये से नीचे आया पेट्रोल, लगातार पांचवें दिन घटा दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में उपभोक्ताओं को सोमवार को लगातार पांचवें दिन राहत मिली. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.98 रुपये, 77.58 रुपये, 80.58 रुपये और 77.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 68.26 रुपये, 70.62 रुपये, 71.57 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हॉलीडे ग्रुप के सी.सी. थम्पी को गिरफ्तार कर लिया है. थम्पी और उनकी तीन कंपनियों हॉलीडे सिटी सेंटर, हॉलीडे प्रॉपर्टीज़ व हॉलीडे बेकल रिसॉर्ट्स की कुल 288 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 के तहत ED द्वारा जांच की जा रही थी.

दिल्ली: सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली परिवहन के मुख्यालय में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
चुनावी बॉण्ड पर स्टे लगाने की मांग को लेकर एडीआर, सीपीएम और अन्य याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
पीएम मोदी आज छात्रों संग करेंगे परीक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करने जा रहे हैं. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पर चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. 
अरविंद केजरीवाल आज दाखिल करेंगे नामांकन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे. AAP ने बयान में कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक बाल्मिकी मंदिर में भगवान बाल्मिकी का आशीर्वाद लेंगे. 

भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की उम्मीद है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com