विज्ञापन
6 years ago

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के अनुसार इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है.हमले के बाद सेना ने इलाके में बड़े पैमाने  पर तलाशी अभियान शरू किया है. उधर दिल्‍ली में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में अधिकारों को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया. जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने खंडित फैसले में ACB, ऑल इंडिया सर्विसेज़ के अधिकार केंद्र सरकार के पास बताए, लेकिन सर्विसेज़ का मुद्दा बड़ी बेंच के पास भेज दिया गया. वही PM नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में BJP के पक्ष में प्रचार किया लेकिन मौसम खराब होने की वजह से रैली स्‍थल पर नहीं पहुंच पाने के कारण मोबाइल से ही सभा को संबोधित किया.

यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'जम्‍मू कश्‍मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जघन्‍य आतंकी हमले से स्‍तब्‍ध, क्षुब्‍ध और दुखी हूं. हमारे बहादुर जवानों ने नि:स्‍वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए कायर आतंकियों के हाथों जान गंवाई, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा.'

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, कहा - दोषियों को सजा मिले.
पुलवामा आतंकी हमले पर बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में हम भारत के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने जताई थी हमले की आशंका - सूत्र

हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह आतंकवादियों और उसके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को सहयोग देना बंद करे साथ ही आतंकवादी ढांचों को नेस्तनाबूद करे : विदेश मंत्रालय
वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद को संचालित करता है, जिसे आतंकी गतिविधियां चलाने और आतंकी ढांचे को बढ़ाने की पाकिस्तान ने खुली छूट दे रखी है : विदेश मंत्रालय
भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे जघन्य और पाकिस्तान के जैश-ए- मोहम्मद द्वारा किया गया घृणित कृत्य बताया : विदेश मंत्रालय
पुलवामा हमले पर बोले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, 'यह हमला एक कायराना हरकत है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. हम इसकी आलोचना करते हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : रूसी दूतावास ने कहा, 'हम हर तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं और ऐसे अमानवीय कृत्‍यों का मुकाबला करने के लिए सामूहिक और निर्णायक प्रतिक्रिया की आवश्‍यकता को दोहराते हैं. हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं.'

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे.

पुलवामा आतंकी हमला : पूरे दक्षिण कश्‍मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, श्रीनगर में इंटरनेट की स्‍पीड को घटाकर 2जी तक कर दिया गया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्‍तान समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस हमले को अंजाम दिया. मैं इस देश के लोगों को आश्‍वस्‍त करता हूं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. देश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने मारे गए जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की शुक्रवार सुबह 9:15 बजे होगी बैठक : सूत्र

पूरा देश आतंकी और बुरी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

पुलवामा आतंकी हमला : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत की और राज्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बिहार में शुक्रवार का अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया. वह जम्मू कश्मीर जा सकते हैं.
पुलवामा हमले पर बोले जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा, 'हमारी तरफ से कमी रह गई, पहली बार स्‍थानीय फिदायीन ने हमला किया जिसे पाकिस्‍तान ने तैयार किया.'
राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) ने जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

पुलवामा आतंकी हमले पर बोले जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, 'ये साधारण घटना नहीं, हताशा में किया गया काम, हम इसका जवाब देंगे'
भारत में अमेरिकी राजदूत ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास जम्‍मू कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करता है. हमें पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है.'

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सहयोग के लिए एनआईए की टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ कल सुबह कश्‍मीर के लिए होगी रवाना.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले 40 जवान शहीद'
जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के सलाहकार के विजय कुमार ने ANI से कहा, पुलवामा आतंकी हमले में मरने वालों की संख्‍या करीब 40. उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच में राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) भी शामिल होगी.

पुलवामा आतंकी हमला : केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा भूटान की यात्रा बीच में ही छोड़ कर वापस लौट रहे हैं.

पुलवामा आतंकी हमले में 30 जवान शहीद, पीएम मोदी ने NSA अजित डोभाल से की बात
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर हम चुप नहीं बैठेंगे, हम बदला लेंगे : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू
पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की.

पुलवामा आतंकी हमला : जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने 25 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की
पुलवामा हमले पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'हर देशवासी शहीदों के परिवारों के साथ है.' प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रद्द करते हुए कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि यह राजनीति पर बात करने का सही समय है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा बल ऐसे आतंकी कृत्यों के प्रति सख्त रहेंगे और उन्हें पराजित करेंगे. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''पुलवामा में हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले के दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह कायराना कृत्य है.''

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना एवं निन्दनीय है. हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस दुःख की घड़ी में भारत को एकता दिखाने की आवश्यकता है.'

योग गुरु बाबा रामदेव ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा, 'आतंकवाद पर छोटे से देश इजराइल से भारत को सीखने की आवश्यकता है. आतंकवादी चाहे देश के भीतर हों या देश के बाहर से आएं, एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचना चाहिए. हमें ऐसी नीति बनानी पड़ेगी. आंतकवादी पूरी मानवता के लिए खतरा हैं. देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन!'

पुलवामा हमले पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'सीआरपीएफ के बहादुर जवानों पर हुए आतंकी हमले से सदमे में औ दुखी हूं. इस कायराना हकरत की निंदा करता हूं और सरकार से आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील करता हूं.'

पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल के सलाहार के विनय कुमार ने कहा, 'जहां तक मरने वालों की संख्‍या का प्रश्‍न है तो मुझे बताया गया है 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 3 को बेहद गंभीर हालत में अस्‍पताल ले जाया गया है. इस लिए यह 20 हो सकता है. लेकिन मैं केवल फोन पर मिली रिपोर्ट के आधार पर यह कह रहा हूं.'

कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल स्थित की कर रहे हैं निगरानी, सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी उन्‍हें लगातार हालात से अवगत करा रहे हैं.

अरुण जेटली ने कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला आतंकियों का कायराना और निंदनीय कृत्‍य है. देश शहीदों को सलाम करता है और हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना करते हैं. आतंकियों को उनके इस घृणित कृत्‍य के लिए कभी न भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा.'

पुलवामा आतंकी हमला : गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल श्रीनगर जाएंगे, उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक से भी बात की. शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाने वाले थे गृह मंत्री जिसे अब रद्द कर दिया गया है.

पुलवामा हमले पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, 'मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए शब्‍द नहीं हैं. सीमा पर झड़प और सर्जिकल स्‍ट्राइक का नतीजा कुछ भी नहीं है. एनडीए सरकार और सभी राजनीतिक दलों को साथ आकर इस खून-खराबे को खत्‍म करने का समाधान करना चाहिए.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर से की बात, हमले में 12 जवान हुए शहीद.

जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 587.77 करोड़ रुपये का घाटा, परिचालन आय 6,147.98 करोड़ रुपये रही.
पुलवामा हमले पर बोले सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर, 'वरिष्‍ठ अधिकारी मैके पर हैं, जांच जारी है. घायलों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. काफिले में 2500 जवान शामिल थे.'

सीबीडीटी प्रमुख सुशील चंद्र चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए : कानून मंत्रालय

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन से किया संबोधित, खराब मौसम की वजह से रैली स्‍थल तक पहुंच नहीं पाए पीएम.

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सीआरपीएफ के आईजी (आपरेशंस) जुल्फिकार हसन ने कहा, 'जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है. विस्‍फोट के बाद के हालात की समीक्षा घटनास्‍थल पर की गई है.'

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा, 'काफिल में 70 वाहन थे जिसमें से एक हमले की जद में आ गया. काफिला जम्‍मू से श्रीनगर के रास्‍ते में था.

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों को निशाना बनाकर किए गए IED विस्फोट की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने ली : अधिकारी

सेना सूत्रों ने बताया है, "राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दुर्घटनावश गोली लग जाने की वजह से आर्मी एयर डिफेंस के कर्नल की मौत हो गई है... सेना का यह कर्नल एक एयर डिफेंस यूनिट का कमांडिंग ऑफिसर था..."

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा में CRPF के काफिले पर IED विस्फोट के ज़रिये किए गए बड़े हमले में आठ जवान शहीद हो गए हैं, तथा 15 ज़ख्मी हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली में दोपहर के भोज पर विदेशी राजनयिकों से मुलाकात करेंगे.

तेलंगाना के मेदचाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युगल की जबरन शादी करवा दी.

NCP नेता अजित पवार ने कहा है, "हम MNS को अपने साथ लाने को लेकर सकारात्मक हैं, और मैंने खुद राज ठाकरे से कल मुलाकात कर चर्चा की थी... आज NCP की बैठक में हमने सीट बंटवारे को लेकर जो चर्चा की, उस पर हम कांग्रेस से चर्चा करेंगे, और उन्हें MNS के बारे में तथा उन्हें साथ लेने पर हमारे रुख के बारे में बताएंगे..."

अपडेट : पुलवामा में हमले में CRPF के आठ जवान ज़ख्मी हुए हैं.

सेंसेक्स में लगातार छठे दिन गिरावट, 158 अंक नीचे हुआ बंद, निफ्टी भी 10,750 से नीचे पहुंचा.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात का वक्त मांगने पर शिवपाल यादव से कहा, फिलहाल व्यस्त हूं
शिवपाल यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा को किया फोन, मिलने का वक्त मांगा
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में CRPF के काफिले पर गोलियां दागी गईं, एक IED विस्फोट भी हुआ. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

वर्ष 2012 के निर्भया गैंगरेप केस में निर्भया के माता-पिता ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत का दरवाज़ा खटखटाकर सभी दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने की प्रक्रिया में तेज़ी की गुहार की है. अर्ज़ी पर सुनवाई 2 मार्च को की जाएगी.

कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पद से इस्तीफा दिया, लेकिन पार्टी में बनी रहेंगी. वह दिल्ली महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी बनी रहेंगी. दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बनी कमेटियों में जगह नहीं मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी की बेटी ने यह फैसला लिया. आम चुनाव के लिए दिल्ली मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी में शर्मिष्ठा के स्थान पर रमाकांत गोस्वामी को स्थान दिया गया है, और इसी वजह से शर्मिष्ठा ने इस्तीफा दिया है.
सिर्फ राफेल में नहीं, ज़मीन, जंगल से जुड़े मामलों में भी चोरी हुई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

देखें VIDEO: गुजरात के वलसाड में रैली के दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गाल चूमकर उनका अभिवादन किया एक महिला ने.

दिल्ली की अदालत ने 8,100 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में हेम‍ंत हाथी को ज़मानत दी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत ने 8,100 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (SBL) के मुख्य प्रवर्तकों में से एक हेमंत हाथी को गुरुवार को ज़मानत दे दी.
पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता ने लुधियाना गैंगरेप केस के बारे में जानकारी दी, "अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है... छह में से एक 17 वर्ष का है... एक विशेष अभियोजक को इस केस के लिए लिया जाएगा, जो तफ्तीश के दौरान भी मदद करेगा... समयबद्ध तफ्तीश की जाएगी..."

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में कहा, "संविधान में उन शक्तियों का उल्लेख है, जो दिल्ली के पास हैं, वे असीमित नहीं हैं... बहुत-सी चीज़ों पर केंद्र, उपराज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय फैसला करते हैं... सो, लड़ाई कोई हल नहीं है, ज़रूरत हो, तो बदलाव कीजिए... शक्तियों का इस बात से कोई लेना-देना नहीं होता कि आपने कितनी सीटें जीती हैं..."

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है, "अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस को किसी संवैधानिक संस्था पर भरोसा नहीं है... वे चुनाव आयोग, CAG, सुप्रीम कोर्ट तथा अन्य संस्थाओं की आलोचना करते हैं... अराजकता उनकी योजना का हिस्सा है... उन्हें किसी पर भी विश्वास नहीं है, वे सिर्फ राज करना और लूटना चाहते हैं..."

उत्तर प्रदेश में नाराज़ मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटा दूंगा विभाग

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्तियों में 'अपने' लोगों को नज़रअंदाज किए जाने पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटा देंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुना हुआ एक मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है... वह हमेशा से अराजकतावादी रहे हैं, संविधान को दरकिनार कर नियमों से छेड़खानी करना उनका तरीका है..."

अगस्तावेस्टलैंड केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.

समाजवादी पार्टी (SP) नेता मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कहा है, "उनके बयान (मुलायम सिंह यादव के लोकसभा में दिए बयान) के पीछे कोई कारण होना चाहिए, हालांकि उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी थीं, सत्तापक्ष हो या विपक्ष... बड़े हमेशा आशीर्वाद ही देते हैं, लेकिन आशीर्वाद का अर्थ चुनाव जीत लेना नहीं होता... उसके लिए कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है... उनकी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं..."

मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती द्वारा कांग्रेस पर BJP की तरह कार्रवाई करने का आरोप लगाए जाने के बारे में कहा, "हम वही कर रहे हैं, जो वादा घोषणापत्र में किया था.. अगर वह समझती हैं कि अनैतिक हो रहा है, तो वह हमें लिख सकती हैं... हम उस पर चर्चा करेंगे... BJP और कांग्रेस के बीच कोई तुलना नहीं है..."

पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा, "उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) मुझे 7 फरवरी को खत लिखा, जिसमें 36 मुद्दों का ज़िक्र है, जिनमें से कुछ का अस्तित्व ही नहीं है, या सुलझाए जा चुके हैं... मुझे खत 8 फरवरी को मिला... कल वह धरने पर बैठ गए, और जवाब की मांग करने लगे... खत में नहीं लिखा था, 'अगर आपने 13 फरवरी तक जवाब नहीं दिया, तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा...'"

किरण बेदी ने कहा, "मैंने उन्हें (पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री को) खत लिखा कि 21 फरवरी को सुबह 10 बजे मुझसे मुलाकात के लिए आपका स्वागत है, क्योंकि मैं आज से ही 20 फरवरी तक एक टूर पर जा रही हूं... मैं 20 फरवरी को आधी रात को लौटूंगी... अब बताइए, क्या ज़्यादा सही होगा... 'वह वहीं बैठे हुए हैं... वह लोगों को हेल्मेट पहनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं...'"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा, "हमारे मन में देश को लेकर बहुत ज़्यादा चिंता है... उसी वजह से हम लालायित हैं... उन्होंने (कांग्रेस ने) लगभग मना कर दिया है..."

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "अगर 2019 में NDA की सरकार बनती है, शिवसेना, अकाली दल तथा अन्य बड़े सहयोगी दलों की उसमें भूमिका होगी... NDA के सभी सहयोगी अपने-अपने राज्यों में मज़बूत हैं, और अगर आप उनके साथ केंद्र में गठबंधन चाहते हैं, तो राज्य में उसी सहयोगी दल का मुख्यमंत्री होना चाहिए..."

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन बिल, 2019 पर कहा, "मेरी टीम इसका अध्ययन करेगी... उस पर हम चर्चा करेंगे, और फिर हम गुरुवार शाम तक अंतिम फैसला करेंगे..."

मुंबई : NCP प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर पार्टी बैठक की.

मुख्यमंत्री एक चपरासी को भी ट्रांसफर नहीं कर सकता, यह बहुत गलत फैसला है : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा, "67 सीट जीतने वाली पार्टी को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन जिस पार्टी को सिर्फ तीन सीट मिलीं, वह ट्रांसफर-पोस्टिंग करेगी... पिछले 40 साल से दिल्ली सरकार के पास ACB थी, अब नहीं है... मेरे पास कोई शिकायत लेकर आएगा, तो मैं किसे कहूंगा...? हम कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं, लेकिन इसका एक ही समाधान है, जो दिल्ली की जनता के पास है..."
अगर हर फाइल के लिए LG के घर पर धरना देना पड़ा, तो कैसे चल पाएगी दिल्ली सरकार : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट का फैसला न सिर्फ दिल्ली की जनता के खिलाफ, बल्कि संविधान के भी खिलाफ है : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा, "सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है... यह दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय है... हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसला अन्यायपूर्ण है... अगर चुनी हुई सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार नहीं दिया जाएगा, तो सरकार चलेगी कैसे...?"
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 2.76 फीसदी हो गई, जो पिछले 10 महीनों का न्यूनतम स्तर है.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता हन्नन मुल्ला ने विपक्षी दलों को लेकर कहा, "इतनी सारी पार्टियों में सीटों का बंटवारा करना मुश्किल होगा... संभवतः विपक्षी दल आपस में ही लड़ते नज़र आएंगे... मुझे नहीं लगता, वे एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बना पाएंगे, और आपस में ही लड़ते रहेंगे... कम्युनिस्ट पार्टियां इस गठबंधन में नहीं रह पाएंगी..."

एक बार फिर बढ़ गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेज़ी के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम छह पैसे बढ़कर क्रमश: 70.39 रुपये, 72.50 रुपये, 76.03 रुपये और 73.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के भाव भी पांच पैसे बढ़कर क्रमश: 65.67 रुपये, 67.45 रुपये, 68.76 रुपये और 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

नैनीताल से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में अवैध शराब के सेवन हुई मौतों के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आम चुनाव 2019 में हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, कत्ल नहीं करेंगे, इन्हें हराएंगे..."
राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हमारे भीतर नफरत इसलिए नहीं है, क्योंकि हमारे भीतर डर नहीं है... उनके भीतर डर है, जिसे वे दिखा नहीं सकते, इसलिए नफरत दिखाते हैं..."

राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "तीन दिन की सेवादल ट्रेनिंग के बाद लोग कहते हैं, मेरा खून कांग्रेस पार्टी का हो गया..."
राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यह देश नफरत का नहीं, प्यार का देश है..."
राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है..."
समाजवादी पार्टी (SP) नेता मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा PM बनने संबंधी बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "उनकी (मुलायम सिंह यादव की) उम्र हो गई है... याद नहीं रहता है, कब क्या बोल देंगे... उनकी बोली के कोई मायने नहीं हैं..."

अगस्ता वेस्टलैंड डील: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सह-आरोपी राजीव सक्सेना को 22 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है.
भाजपा नेता मनोज तिवारी जंतर-मंतर को पवित्र करने के लिए गंगा जल लेकर पहुंचे हैं. पहले जंतर-मंतर को पवित्र करेंगे फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देंगे. जंतर-मंतर पर बुधवार को विपक्षी दलों ने महारैली की थी.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने कहा है, "(मध्य प्रदेश में) कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती BJP सरकार की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर बर्बर कार्रवाई की... अब उत्तर प्रदेश की BJP सरकार ने AMU के 14 विद्यार्थियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है... दोनों सरकारी आतंक हैं, अति निंदनीय... लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है..."

मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून हवाईअड्डे पर अटके

देहरादून से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रुद्रपुर में रैली को संबोधित करने के लिए गुरुवार को देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉली ग्रान्ट हवाईअड्डे पर एक घंटे से अधिक समय से रुके हुए हैं, क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है.
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के खारापाथर में बर्फबारी हुई है.

BJP नेता बीएस येदियुरप्पा ने बताया, "BJP विधायक प्रीतम गौड़ा के आवास पर पत्थर फेंके जाने और उनके परिवार के सदस्यों से हाथापाई किए जाने की वारदात को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है... हम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी ज्ञापन भेजेंगे..."

कर्नाटक : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ चिकमगलूर में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत उस फोन कॉल को लेकर की गई है, जो कथित रूप से बीएस येदियुरप्पा ने JDS विधायक नगनगौड़ा कांडकुर के पुत्र शरणगौड़ा को की थी.

झारखंड : सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को गिरफ्तार किया है, जो चायबासा के चिरीबेरा गांव में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में ज़ख्मी हो गया था. तलाशी अभियान जारी है.

रुपये में शुरुआती गिरावट, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमज़ोर खुला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाज़ार में गुरुवार को भारतीय रुपये की शुरुआत कमज़ोर रही. रुपये की विनिमय दर गिरावट के साथ प्रति डॉलर 70.91 पर खुली और प्रारंभिक कारोबार में रुपया बुधवार के बंद की तुलना में 14 पैसे गिरकर 71.05 प्रति डॉलर तक चल रहा था.
दिल्ली : खराब मौसम की वजह से दो उड़ानों को उतरने नहीं दिया गया, रूट बदल दिया गया.

उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट आने से दो युवकों की मौत, छह ज़ख्मी

बलिया (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट आ जाने से झुलसकर दो युवकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यह हादसा बुधवार को हुआ.
पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है, "मैं समर्थन के लिए एमके स्टालिन का शुक्रिया अदा करता हूं... हमें सिर्फ तमिलनाडु से नहीं, पूरे देश से समर्थन हासिल हो रहा है... हमारे 39 मुद्दे हैं, जिनमें से हेल्मेट एक मुद्दा है... ये सभी मुद्दे उपराज्यपाल किरण बेदी द्वारा पैदा किए गए हैं..."

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और LG के बीच 'सर्विसेज़' के अधिकार का मामला बड़ी बेंच के पास भेजा.

'सर्विसेज़' के मुद्दे पर जस्टिस अशोक भूषण का फैसला जस्टिस एके सीकरी से अलग है, और उनका कहना है कि सभी अधिकारियों के ट्रांसफर का अधिकार केंद्र सरकार के ही पास है.

जस्टिस एके सीकरी का कहना था, ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर का अधिकार LG के पास होगा, जबकि अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर करने का हक दिल्ली सरकार को होगा. हालांकि मतभेद की स्थिति में LG की बात मानी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की दो-सदस्यीय पीठ का फैसला नौकरशाहों की नियुक्ति तथा ट्रांसफर के अधिकारों को लेकर बंटा हुआ है.

केरल : मलयालम माह 'कुंभम' के दौरान पांच-दिवसीय मासिक पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर के कपाट खोले जाने के बाद उमड़े श्रद्धालु.

दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ऑल इंडिया सर्विसेज़ पर भी केंद्र सरकार का अधिकार
कांग्रेस नेता शशि थरूर के ट्वीट - 'यदि संघ परिवार के ट्रोल किसी मित्र के साथ घूमने पर आपको धमकाते हैं, तो उन्हें कहिए, आप 'कामदेव दिवस' की भारतीय परम्परा का पालन कर रहे हैं' - पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "शशि थरूर भाई तो 'लवगुरु' हैं... अब कोई वैलेन्टाइन डे का विरोध करे, तो 'लवगुरु' तो उसका विरोध करेगा..."

दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, जांच आयोग बनाने का अधिकार केंद्र सरकार का
दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, ACB पर केंद्र सरकार का अधिकार
दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, बिजली पर दिल्ली सरकार का अधिकार
दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, DANICS पर दिल्ली सरकार की सलाह से काम करें LG
दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, ज्वाइंट सेक्रेटरी से ऊपर ट्रांसफर का अधिकार LG के पास
दिल्ली सरकार बनाम LG मामला : जस्टिस एके सीकरी ने कहा, ACB, सर्विसेज़ समेत पांच मुद्दों को देखा गया, आसानी से काम के लिए एक मैकेनिज़्म होना चाहिए
दिल्ली सरकार बनाम LG मामले में सुप्रीम कोर्ट सुना रहा है फैसला. जस्टिस एके सीकरी पढ़ रहे हैं फैसला. सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों के फैसले अलग.
दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों को चोर बताकर पोस्टर लगा दिए गए, जिसके बाद डिप्रेशन में आ गए परिवार के एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है. खुदकशी करने से पहले शख्स ने वीडियो बनाकर तीन लोगों पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की प्रमुख प्रभजोत कौर ने बताया, "मौसम विभाग के अनुसार, एक नई पश्चिमी हवा उत्तर भारत की ओर पहुंच रही है... अगले 24-48 घंटों के दौरान बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है... फसलें प्रभावित होंगी..."

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन ने पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बात कर समर्थन व्यक्त किया है. पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री उपराज्यपाल किरण बेदी के विरुद्ध राजनिवास के बाहर प्रदर्शनरत हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से उपराज्यपाल को वापस बुला लेने का आग्रह किया है.

पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में नाकाम हो गया भारत : पाकिस्तान के विदेशमंत्री

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि इस्लामाबाद को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में भारत नाकाम हो गया है. मंत्री ने बुधवार को संसद में दावा किया कि भारत ने कई बार अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान जाने वाला भारतीय किशोर स्वदेश लौटा

लाहौर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच जाने वाले भारतीय किशोर 16-वर्षीय बिमल नारजेरी को सद्भावना दिखाते हुए स्वदेश भेज दिया गया है. मीडिया के मुताबिक, असम-निवासी बिमल अगस्त, 2018 में अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था.
शेयरों में गिरावट. BSE सेंसेक्स 100 से ज़्यादा अंक लुढ़का, NSE निफ्टी भी 10,750 पर पहुंचा.
अपडेट : दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1 में एक पेपर कार्ड फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 29 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

अपडेट : पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस द्वारा हथियारों के रैकेट का भंडाफोड़ किए जाने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने हथियारों के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, और चार पिस्टल, सात देसी कट्टे और 52 कारतूस बरामद किए हैं.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर केवल फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति

श्रीनगर से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गुरुवार को भी एकतरफा यातायात खुला है और प्रशासन ने केवल फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी है. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स पर फिदायीन हमला, 27 सैनिकों की मौत

तेहरान से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की बस पर आत्मघाती कार हमले में 27 सैनिकों की मौत हो गई है. हाल के वर्षों में यह एलीट बलों पर सबसे खतरनाक हमलों में से एक है. गार्ड्स ने एक बयान में कहा कि हमला बुधवार को ऐसे समय हुआ, जब सैनिक सीमा पर गश्त अभियान से लौट रहे थे.
देखें VIDEO: समाजवादी पार्टी (SP) मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा PM बनने की शुभकामनाएं देने पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, "यह सिर्फ कन्फ्यूज़न पैदा करने के लिए कहा गया, ताकि मुलायम और मायावती की गाइडेंस में नोएडा को लूटने वाली चंद्रकला और रमा रमन बच जाएं, और कम से कम मोदी जी भी कुछ न कर पाएं..."

मणिपुर : राजधानी इम्फाल के कांचीपुर में एक स्कूल के बाहर IED बम बरामद हुआ है. सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं.

दिल्ली के नारायणा में लगी आग का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी कर दिया है.
ईरान: रेवोल्यूशनरी गार्ड्स पर फिदायीन हमले में 27 सैनिकों की मौत

दक्षिणपूर्वी ईरान में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की बस पर आत्मघाती कार हमले में 27 सैनिकों की मौत हो गई है. हाल के वर्षों में यह एलीट बलों पर सबसे खतरनाक हमलों में से एक है. गार्ड्स ने एक बयान में कहा कि यह हमला बुधवार को ऐसे समय में हुआ है जब सैनिक सीमा पर गश्त अभियान से लौट रहे थे.
दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में गिफ्ट आइटम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद हैं.
झारखंड: खूंटी के एक गांव में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को एक नक्सली का शव मिला है. तलाशी अभियान जारी है.
गुजरात में आज रैली संबोधित कर चुनावी बिगुल फूकेंगे राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात के वलसाड जिले में जनसभा संबोधित कर लोकसभा के चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे. पार्टी के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि वलसाड जिले के लालडुंगरी गांव में गुरुवार दोपहर राहुल 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित करेंगे. राहुल का 2017 विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला गुजरात दौरा होगा.  विधानसभा चुनाव में राहुल ने खूब जोर-शोर से प्रचार किया था. 
दिल्ली में गरज के साथ बारिश, आईएनए इलाके की तस्वीरें...
कम दृश्यता की वजह से दिल्ली आने वाली 10 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं
पुडुचेरी के सीएम: उनके (किरण बेदी) पास कोई शक्ति नहीं है. उन्हें केवल मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए कागजातों पर हस्ताक्षर करने होते हैं. उन्हें कैबिनेट के फैसलों को छूने का कोई अधिकार नहीं है. वह फैसले को वीटो कर रही हैं. हमारी सरकार के लिए समस्याएं पैदा करने के लिए उन्हें पीएम द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी, बदल सकता है मौसम का मिजाज
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल से संविधान बचाओ रैली के तहत चल रहे विरोध प्रदर्शन को दूसरे दिन भी जारी रखेंगी.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार जारी रखेंगी. उनके आज मीडिया से मुखातिब होने की भी संभावना है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को लोकसभा चुवाव को लेकर गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल राजस्थान के अजमेर शहर का दौरा करेंगे और कांग्रेस सेवादल के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. इस अधिवेशन का आज समापन होगा.
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में अधिकारों को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाएगा. जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच फैसला सुनाएगी. दस याचिकाओं पर कोर्ट फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सेवाओं, अफसरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग, एंटी करप्शन ब्यूरो, जांच कमीशन के गठन पर किसका अधिकार होगा. एक नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com