निर्मला जैन ने अपने इस जीवन वृत्तांत के जरिए पचास वर्षों का ऐसा लेखाजोखा पेश किया है जो उनके जीवन संघर्ष को तो बयां करता ही है, साथ में इस दौरान बदली दिल्ली, यहां की संस्कृति, कला और साहित्य से भी रूबरू कराता है. निर्मला जैन सन 1956 से लेकर 1984 तक लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय में व्याख्याता, प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष रही हैं. इस दौरान उन्हें मिले अनुभव इस पुस्तक में समाहित हैं.
सन 1932 में एक पारंपरिक व्यापारी परिवार में जन्म लेने से लेकर शिक्षित होने और अपने पैरों पर खड़े होने तक के संघर्ष की कहानी निर्मला जैन ने बहुत ईमानदारी से लिखी है. वे ऐसे परिवार में जन्मीं जिसमें पढ़ने-लिखने की कोई पंरपरा नहीं थी लेकिन उनके पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षित और समाज में प्रतिष्ठित देखना चाहते थे. उन्होंने न सिर्फ उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेहतर मौके उपलब्ध कराए बल्कि उनमें कलात्मक अभिरुचि विकसित करने के लिए भी माहौल और साधन दिए. निर्मला जैन ने शिक्षा के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य और सरोद वादन का हुनर भी सीखा. पारिवारिक कलह और जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया.
जिस परिवार में कोई स्नातक तक नहीं हो सका था उसी परिवार की निर्मला जी ने डी लिट किया और फिर लेडी श्रीराम कॉलेज में व्याख्याता से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस के हिन्दी विभाग में अध्यक्ष तक के पद पर पहुंचीं. इस संघर्ष यात्रा में उनके पति सदा उनके मददगार रहे.
निर्मला जैन ने 'जमाने में हम' में अपनी उन तमाम छोटी-बड़ी अनुभूतियों को साझा किया है जो उनके जीवन में अहमियत रखती हैं. उन्होंने उन तमाम कवियों, लेखकों के साथ उनके संबंधों का उल्लेख किया है जो उनकी जीवनयात्रा में या तो उनके मददगार रहे या जिनकी प्रतिद्वंदिता का उन्हें सामना करना पड़ा. उन्होंने उन समकालीन प्राध्यापकों का भी जिक्र किया है जो पद के लिए दौड़ में उनके प्रतिस्पर्धी रहे या फिर सहयोगी रहे. अपने गुरुजन और कुछ निरपेक्ष भाव से मदद करने वालों का भी उन्होंने बड़ी संजीदगी से उल्लेख किया है. डॉ नागेंद्र, नामवर सिंह, भारतभूषण अग्रवाल, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार, मन्नू भंडारी, नरेंद्र शर्मा जैसे न जाने कितने मूर्धन्य साहित्यकार हैं जिनका सानिध्य निर्मला जी को मिला. इन सबसे संबंधों में उतार-चढ़ाव और समय के साथ बदलते हालात का विश्लेषण भी निर्मला जी की आत्मकथा में है.
वास्तव में 'जमाने में हम' एक ऐसी रचना है जो हिन्दी साहित्य और हिन्दी की उच्च शिक्षा में रुचि रखने वालों के अलावा आम सुधिजन के लिए भी रुचिकर होगी.
सूर्यकांत पाठक Khabar.ndtv.com के डिप्टी एडिटर हैं.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.