विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं : नीतीश कुमार

बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि इस बजट से बिहार को कुछ भी नहीं मिला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बजट से उन्हें काफी निराशा हुई है. बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है. इसमें कोई ठोस बात नहीं की गई है. सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. किसानों से जो वादे किए थे, उन पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़े." उन्होंने कहा कि बजट में नोटबंदी से कितना फायदा हुआ और कितना नुकसान, यह जानकारी देने के बजाय कैशलेश और डिजिटल ट्रांजेक्शन की बात की जा रही है, जबकि सभी जानते हैं कि देश में कैशलेश और डिजिटल ट्रांजेक्शन पूरी तरह संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि हालांकि बिहार सरकार पहले से ही डिजिटल ट्रांजैक्शन शुरू कर चुकी है. बजट में बिहार के लिए विशेष तौर पर कोई प्रावधान नहीं किए जाने से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही है. बिहार को उसका वाजिब हक भी केंद्र नहीं दे रहा है. नीतीश ने कहा कि बजट में किसानों के लिए भी कुछ नहीं किया गया है. चुनाव के दौरान जो किसानों से वादे किए गए थे, उन पर सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है. अब वादे से मुकरकर किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है.

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पिछले कई वर्षों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. केंद्र सरकार बिहार पर भी ध्यान देती, लेकिन विधानसभा चुनाव में 24 रैलियां करने के बावजूद प्रधानमंत्री को इस राज्य ने निराश किया था. बोली लगाने के अंदाज में 'पैकेज' की घोषणा के बावजूद बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री की बातों को नजरअंदाज कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, बिहार के मुख्‍यमंत्री, बजट 2017, बिहार न्‍यूज, Nitish Kumar, Bihar Chief Minister, Budget 2017, Bihar News, Budget2017InHindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com