 
                                            बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        देश के नए सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार की आलोचना की है. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि वे सेना को किसी तरह के विवाद में नहीं घसीटना चाहते.
सोमवार को 'लोक संवाद' के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद को लेकर कहा कि सेना को वे किसी विवाद में नहीं लाना चाहते और उसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं हैं. बगैर जानकारी के वे किसी मुद्दे पर बोलना नहीं चाहते.
गौरतलब है कि हाल ही में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. नीतीश कुमार के इस मुद्दे पर उक्त वक्तव्य से साफ है कि फिलहाल नोटबंदी के बाद इस मुद्दे पर भी वे विपक्षी दलों से अलग विचार रखते हैं. हालांकि उनकी पार्टी जनता दल (यू) के प्रवक्ता ने केंद्र की पहले आलोचना की थी.
                                                                        
                                    
                                सोमवार को 'लोक संवाद' के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद को लेकर कहा कि सेना को वे किसी विवाद में नहीं लाना चाहते और उसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं हैं. बगैर जानकारी के वे किसी मुद्दे पर बोलना नहीं चाहते.
गौरतलब है कि हाल ही में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. नीतीश कुमार के इस मुद्दे पर उक्त वक्तव्य से साफ है कि फिलहाल नोटबंदी के बाद इस मुद्दे पर भी वे विपक्षी दलों से अलग विचार रखते हैं. हालांकि उनकी पार्टी जनता दल (यू) के प्रवक्ता ने केंद्र की पहले आलोचना की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बिहार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, नियुक्ति का विवाद, नरेंद्र मोदी सरकार, विपक्ष, Bihar, CM Nitish Kumar, Chief Of Army Staff Lt. Gen. Bipin Rawat, Dispute, Opposition
                            
                        