- तेजस्वी यादव ने साधा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना
- तेजस्वी ने शेयर किए मंगल पांडे के ट्वीट के स्क्रीनशॉट
- तेजस्वी बोले- पहले इनका खुद का स्क्रीनिंग कराना चाहिए
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. बिहार (Bihar Coronavirus Report) में भी इस संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार दावा कर रही है कि उनका पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग पर है लेकिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) द्वारा दिए गए आंकड़ों को लेकर बिहार सरकार के दावे पर ही सवाल उठा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे द्वारा 6 और 7 मई को किए गए ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'बिहार के स्वास्थ्य मंत्री 6 मई, रात्रि 8.13 बजे बताते है कि 9.25 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. फिर 7 मई, दिन 1.15 बजे बताते है कि 10 करोड 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है यानि चंद घंटों में 86 लाख लोगों की स्क्रीनिंग. पहले इनका खुद का स्क्रीनिंग कराना चाहिए.'
बिहार के स्वास्थ्यमंत्री 6 मई,रात्रि 8.13 बजे बताते है कि 9.25 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2020
फिर 7 मई, दिन 1.15 बजे बताते है कि 10 करोड 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है यानि चंद घंटों में 86 लाख लोगों की स्क्रीनिंग। पहले इनका खुद का स्क्रीनिंग कराना चाहिए। pic.twitter.com/A01MDGrELp
दरअसल मंगल पांडे ने 6 मई को ट्वीट किया था, 'डोर टू डोर सर्वे का काम भी तेजी से चल रहा है. अभी तक लगभग 9.25 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है.' 7 मई को उन्होंने ट्वीट किया, 'बिहार में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में अभी तक 61, 23, 344 परिवारों के लगभग 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है.' इसी आंकड़े को लेकर तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसा है.
बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक ढाई लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 37 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 56,342 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है.
देश में अभी तक 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 16,540 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद बीती 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी थी. 3 मई को इसे खत्म होना था लेकिन इससे पहले ही गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया. अब यह 17 मई तक लागू रहेगा, हालांकि सरकार ने जिन जिलों में कोरोना के केस नहीं हैं, वहां इसमें थोड़ी ढील भी दी है.
VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं