विज्ञापन

शराबबंदी ने बिहार को बनाया 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट... तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत नौ लाख से अधिक मुकदमे दर्ज हुए है. 14 लाख 32 हजार से अधिक गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 99 प्रतिशत लोग दलित और गरीब हैं.

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार.

Liqour Ban in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इसी कड़ी में अब शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पर तीखा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून से राज्य में 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है. इस कानून से केवल गरीबों को तंग किया जाता है. रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. 

शराबबंदी ने बिहार में 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्कट बना दियाः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती हर पंचायत में मनाने का काम करेंगे. कोई भी पंचायत नहीं छूटेगा. इसके बाद तेजस्वी ने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार पर हमले शुरू किए. तेजस्वी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार के शराबबंदी कानून पर कड़ी टिप्पणी की है. शराबबंदी के नाम पर राज्य में चालीस हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है. बिहार का खुद का रेवन्यू तक नहीं है.

14.32 लाख गिरफ्तारी, 99 फीसदी लोग दलित और गरीबः तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा कि शराबबंदी कानून के तहत नौ लाख से अधिक मुकदमे दर्ज हुए है. 14 लाख 32 हजार से अधिक गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 99 प्रतिशत लोग दलित और गरीब हैं. एक प्रतिशत में गैर दलित, पिछड़ा और अन्य राज्यों के लोग है. तेजस्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि इस सरकार की औकात नहीं है कि गैर दलित और गैर पिछड़ा को जेल में डालें, सिर्फ दलितों पर इनका कानून चलता है.

बिहार में विदेशी शराब कौन पीता है, सोच सकते हैंः तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा कि गरीबों को तंग करने का मशीन बना दिया गया है. 3 करोड़ 86 लाख से अधिक शराब बरामद हुई है. इसमे से दो करोड़ से अधिक विदेशी है, बाकी सब देशी शराब बरामद हुआ है. बिहार में विदेशी शराब की खपत अधिक है. गरीब लोग दो करोड़ विदेशी शराब नहीं पी सकते हैं. तो बिहार में विदेशी शराब कौन पीता है, सोच सकते है?

शराब की सप्लाई कौन करता है, सरकार बताएंः तेजस्वी

राजद नेता ने आगे कहा कि अमीर लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है. चौदह लाख से अधिक गरीबों को गिरफ्तार किया है. फिर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि अभी भी बिहार में शराब कहां से आ रहा है? कानून बने तो कई साल हो गए,  लाखों लोग गिरफ्तार हुए हैं लेकिन शराब की सप्लाई कौन करता है, हम सरकार से ये जानना चाहते है.

पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि अभी तक किसी जिला के एसपी, एएसपी और बड़े अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बिहार पुलिस शराब तस्करों से मिलकर काम कर रही हैं, यह कोर्ट ने कहा है.

शराबबंदी भ्रष्टाचार वसूली डराने-धमकाने का टूल: तेजस्वी

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बॉर्डर से शराब आ रहा है तो दोषी कौन है? कौन अधिकारी दोषी है? इस कानून को इन लोगों ने भ्रष्टाचार वसूली डराने-धमकाने का टूल बना लिया है. 3 करोड़ 86 लाख से अधिक शराब बरामद होता है तो ये माना जाय की पुलिस दोषी नहीं है.

पटना में शराब मिलती है तो बॉर्डर की पुलिस दोषी है

नेता विरोधी दल अगर सवाल पूछता है तो किसी अधिकारी से जवाब दिला दिया जाता है. मंत्री और मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? सरकार चुप रहती है. बिहार के बजट सेशन में सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री गायब रहते थे. पटना में शराब मिलती है तो बॉर्डर की पुलिस दोषी है.

डीके टैक्स नहीं देने वाले अधिकारियों पर होती है कार्रवाईः तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि क्या ये सच नहीं है कि जो अधिकारी डीके टैक्स नहीं देते हैं, सिर्फ उन पर कार्रवाई होती है. डीके टैक्स जितना दिया जाता है, उसके अनुसार ट्रांसफर-पोस्टिंग सब कुछ मिलेगा. सरकार अगर चाहे तो हम ये सब सरकार को देने के लिए तैयार हैं. कब, कहां कैसे, किसकी पोस्टिंग होती है. यह डेटा डेटा उपलब्ध करा सकते है. 

तेजस्वी ने वरीय अधिकारियों को भी हड़काया

लालू और राबड़ी देवी की सरकार में जो अधिकारी थे, वो बड़े पदों पर हैं, हम भी सब बात जानते है. उन अधिकारियों से कहना चाहते है कि एकतरफा काम नहीं करें. ईमानदारी से काम करें. लोग जंगलराज कहते है, यही अधिकारी उस समय थे तो क्या उस समय जंगलराज नहीं था क्या? 

Latest and Breaking News on NDTV

नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब अधिकारी से दिलवाते हैं

2005 में ऐसा नहीं होता था. पहले किसी प्रतिपक्ष नेता के सवालों का जवाब अधिकारी नहीं देते थे. जो अधिकारी सेलेक्टेड काम करते हैं उनसे सवाल है. समय आएगा तो नाम को भी सार्वजनिक करेंगे. शराबबंदी कानून को खत्म करने के सवाल पर कहा जो अधिकारी दोषी है उनपर कार्रवाई कौन करेगा.

पूर्व डिप्टी सीएम का पर्स चोरी हो जाता हैः तेजस्वी

आपराधिक आंकड़ों पर पुलिस विभाग की सफाई पर तेजस्वी ने कहा पेपरों मे जो आता है, उसपर ही सवाल उठाते हैं. एक भी घटना गलत होती है तो उसपर जवाब देना चाहिए. पूर्व उपमुख्य मंत्री का पर्स चोरी हो जाता है, 2005 से पहले ये नहीं होता था. हमलोग नशा मुक्ति चाहते है. 

रीतलाल पर कार्रवाई, तेजस्वी बोले- पुलिस सेलेक्टिव काम करती है

17 को महागठबंधन की बैठक पर कहा पार्टी के लोग रहेंगे. वहा बात रखी जाएगी. राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हुई एसटीएफ और पटना पुलिस की छापेमारी के मामले पर तेजस्वी ने कहा पुलिस सेलेक्टिव काम करती है. 

यह भी पढे़ं - जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री बनेगा... सीएम की कुर्सी पर तेजस्वी ने राहुल को दिया सिग्नल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: