विज्ञापन

पटना में पहली बार सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम का प्रदर्शन, जानें क्या होगा खास

वायुसेना के बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने कहा कि वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के हवाई करतब देखकर पटना के लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. करीब से वायुसेना के विमानों के हवाई कलाबाजी देखकर रोमांच का अनुभव होगा.

पटना में पहली बार सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम का प्रदर्शन, जानें क्या होगा खास
23 अप्रैल, 2025 को शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति की जायेगी.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन 22 और 23 अप्रैल को जननायक गंगा पथ के किनारे होने जा रहा हैं. बाबू वीर कुंवर सिंह की जयन्ती शौर्य दिवस पर राष्ट्रभक्ति, साहस और विज्ञान का अ‌द्भुत संगम होने जा रहा हैं.. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना में भव्य ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही हैं. पटना में यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. वायुसेना के मुताबिक 22 अप्रैल, 2025 विद्यार्थियों के लिए समर्पित है. यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के वि‌द्यार्थियों के लिए विशेष रूप से हो रहा है. सूर्य किरण टीम के 9 अत्याधुनिक हॉक विमानों के साथ पटना के आकाश में अ‌द्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

वायुसेना के बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने कहा कि वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के हवाई करतब देखकर पटना के लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. करीब से वायुसेना के विमानों के हवाई कलाबाजी देखकर रोमांच का अनुभव होगा. इस दिन का उ‌द्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा. कार्यक्रम स्थल पर बैठने और देखने की समुचित व्यवस्था की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

23 अप्रैल, 2025 को शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति की जायेगी. 23 अप्रैल को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. जिसे पूरे बिहार में "शौर्य दिवस' के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि बाबू वीर कंवर सिंह 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के नायक थे, जिनकी वीरता और नेतृत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं. इस अवसर पर सूर्य किरण टीम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए राष्ट्रगान और विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी.

यह दिन केवल आमंत्रण पर आधारित विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. इसमें
राष्ट्रगान के साथ फ्लाईपास्ट, 1857 के नायकों को श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए प्रेरक संदेश होगा. सुरक्षा एवं सुविधा का ख्याल रखा गया हैं. पर्याप्त सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, जलपान व्यवस्था, बच्चों के लिए गाइड एवं बस सुविधा कराई गई है. ताकि वह इसका आनंद उठा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: