भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल (India vs Australia Final) से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम (Surya Kiran Acrobatic Team) ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया. भारतीय वायुसेना के कुल नौ हॉक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया. इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि यह विश्व कप का फाइनल था.
भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया.
केवल 9 विमान ही करते हैं प्रदर्शनआमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं.
अब तक विश्व कप अजेय है भारतीय टीमबता दें कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने है और भारत ने इस विश्व कप के अब तक के सभी मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें :
* Ind vs Aus final: रोहित ने टॉस के बाद कही यह बात, तो दिग्गज बोले यहां तो टॉस की जरुरत ही नहीं थी
* India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
* 140 करोड़ भारतीय....क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं