विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नोटबंदी और GST को वापस लेने की मांग की

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख ने कहा, 'देश और लोगों के लिए नोटबंदी एवं जीएसटी को वापस लीजिए.'

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नोटबंदी और GST को वापस लेने की मांग की
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो)
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रासाद यादव ने 'आम लोगों की बेहतरी के लिए' नोटबंदी और जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख ने कहा, 'देश और लोगों के लिए नोटबंदी एवं जीएसटी को वापस लीजिए.'

यह भी पढ़ें : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू ने 10वीं बार नामांकन दाखिल किया

दोनों फैसलों को जन-विरोधी बताते हुए लालू यादव ने कहा कि इसमें कोई लीपापोती नहीं की जा सकती, क्योंकि दोनों ही फैसले जमीनी स्तर पर विफल रहे हैं. लालू ने कहा, 'नोटबंदी और जीएसटी के कारण जनता को बहुत बड़ा धक्का लगा है. लोग निराश और घबराए हुए हैं.' लालू यादव ने कहा कि वह इन दोनों मुद्दों पर पर एक मत रखने वाले देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे.

VIDEO : Exclusive: लालू बोले- भाजपा के साथ नीतीश को भी भगाएंगे


उन्होंने कहा, 'एकजुट और सशक्त विपक्ष की आवश्यकता है, क्योंकि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है और केंद्र सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार सृजन और कीमतों पर नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com