विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

कोरे कागज पर लिए साइन... संपत्ति का मांगा रिकॉर्ड... राजद के एमएलसी को ऐसे किया 'डिजिटल अरेस्‍ट'

विधान पार्षद मोहम्मद सोहैब ने कहा कि उन्हें आठ अप्रैल को दिन में करीब साढ़े 10 बजे दो फोन नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई इकाई का अधिकारी बताया.

कोरे कागज पर लिए साइन... संपत्ति का मांगा रिकॉर्ड... राजद के एमएलसी को ऐसे किया 'डिजिटल अरेस्‍ट'
अपनी शिकायत में राजद एमएलसी ने कहा कि जालसाजों ने मुझे डिजिटल अरेस्ट कर लिया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
पटना:

साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अब साइबर ठग आम लोगों के साथ ही खास लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद मोहम्मद सोहैब भी साइबर जालसाजों के शिकार बन गए. मोहम्मद सोहैब ने पुलिस से शिकायत की है कि साइबर जालसाजों ने धन शोधन के एक मामले से जुड़े होने के नाम पर उन्हें पटना स्थित उनके आवास पर घंटों तक ‘‘डिजिटल अरेस्ट'' रखा. 

एक अधिकारी ने बताया कि पटना साइबर पुलिस थाने ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शिकायत में सोहैब ने दावा किया कि आरोपियों ने उन्हें घर से बाहर निकलने या कोई सहायता मांगने पर ‘‘कानूनी कार्रवाई और जान से मारने'' की भी धमकी दी.

अपनी शिकायत में यह बोले राजद एमएलसी

विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) सोहैब ने कहा कि उन्हें आठ अप्रैल को दिन में करीब साढ़े 10 बजे दो फोन नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम मुंबई इकाई का अधिकारी बताया.

सोहैब ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘फोन करने वाले ने मुझे बताया कि मैं धन शोधन के एक मामले में संलिप्त रहा हूं और मैंने मुंबई में केनरा बैंक के खाते के जरिए करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी वाले लेन-देन और अवैध ऑनलाइन गतिविधियां की हैं. उन्होंने मुझे धोखाधड़ी के मामले का ब्योरा दिया.''

अहम जानकारी साझा करने के लिए मजबूर किया 

राजद नेता ने कहा कि फोन करने वाले ने उनसे आधार नंबर, संपत्ति का विवरण और कुछ अन्य रिकॉर्ड जैसी जानकारी साझा करने के लिए मजबूर किया.

सोहैब ने पिछले सप्ताह दायर अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘उन्होंने कोरे कागज पर मेरे हस्ताक्षर भी लिए. जालसाजों ने मुझे ‘डिजिटल अरेस्ट' कर लिया.''

बार-बार प्रयास करने के बावजूद, सोहैब से संपर्क नहीं हो पाया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com