विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

Exclusive : साजिश की बू आ रही, चुनाव से 2 महीने पहले ही ऐसा क्यों... बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर तेजस्वी

तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍हें हार-जीत का डर नहीं है. लेकिन नई वोटर लिस्‍ट से सबसे ज्‍यादा नाम गरीबों का नाम हटेगा. ये अफरा-तफरी क्‍यों. संविधान ने सबको वोटिंग का अधिकार दिया है. लोकसभा चुनावों के बाद ही यह प्रक्रिया कर लेनी चाहिए थी. अभी भी कई इलाकों में फॉर्म्‍स तक नहीं बांटे गए हैं.

  • बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है
  • चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों ने एकतरफा और भ्रमित नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
  • तेजस्वी यादव ने आयोग की वोटर लिस्ट प्रक्रिया को सवालों के घेरे में रखा है.
  • तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से समय मांगने की बात की, लेकिन कोई स्पष्टता नहीं मिली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विवाद गहरा गया है, जिसमें विपक्षी दलों ने आयोग पर एकतरफा और भ्रमित नीति अपनाने का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने NDTV से खास बातचीत में आयोग की नीति पर सवाल उठाए हैं.

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'आखिरी बार इस तरह की प्रक्रिया 2003 में हुई थी और तब इसे पूरा करने में लगभग 2 साल लगे थे. बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने वाले हैं और नोटिफिकेशन आने में केवल 2 महीने बचे हैं. चुनाव आयोग को 8 करोड़ लोगों की वोटर लिस्ट को फिर से तैयार करना है, वो भी सिर्फ 25 दिनों के भीतर. यह काम ऐसे वक्त में हो रहा है जब बिहार के 73 प्रतिशत क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति रहती है. लोगों से 11 तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिनमें से अधिकतर दस्तावेज भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार केवल 2-3 प्रतिशत लोगों के पास ही होते हैं. यानी साफ साजिश की बू आ रही है. चुनाव आयोग नोटिफिकेशन में बार-बार बदलाव हो रहा है.'

 चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था के बजाय एक राजनीतिक दल के इशारों पर काम करता दिख रहा है. पहले से ही चुनाव की तारीखों की जानकारी भाजपा के आईटी सेल को कैसे मिलती है. चुनाव आयोग हाईजैक हो चुका है. यह भी सवाल उठ रहा है कि जब जनवरी-फरवरी में ही नई वोटर लिस्ट जारी की गई थी. साथ ही पूराने वोटर लिस्ट के आधार पर लोकसभा चुनाव कराए गए, तो अब अचानक से नई लिस्ट क्यों बनाई जा रही है. क्या इसका मतलब यह है कि लोकसभा चुनाव की वैधता पर भी सवाल उठता है.

तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता

'मौजूदा वोटर लिस्ट को दरकिनार कर...'

NDTV को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में यह प्रक्रिया पूरी तरह लागू नहीं की गई थी. लेकिन बिहार में मौजूदा वोटर लिस्ट को दरकिनार कर नई सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे गरीबों का नाम लिस्ट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. संविधान ने सबको वोट देने का अधिकार दिया है. हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है ताकि इन सवालों का जवाब मिल सके, लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं है कि चुनाव आयोग के प्रमुख आखिर कहां हैं.

'हार-जीत का डर नहीं, लेकिन..'
तेजस्‍वी ने कहा कि उन्‍हें हार-जीत का डर नहीं है. लेकिन नई वोटर लिस्‍ट से सबसे ज्‍यादा नाम गरीबों का नाम हटेगा. ये अफरा-तफरी क्‍यों. संविधान ने सबको वोटिंग का अधिकार दिया है. लोकसभा चुनावों के बाद ही यह प्रक्रिया कर लेनी चाहिए थी. अभी भी कई इलाकों में फॉर्म्‍स तक नहीं बांटे गए हैं. चुनाव आयोग से हम समय मांग रहे हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com