विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

न लोकलाज का जिक्र, न नैतिक मूल्यों की बात... बस एक लाइन की चिट्ठी और तेज प्रताप RJD से निष्कासित

Tej Pratap Yadav News: राजद से निकाले जाने के बाद रविवार को तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ जयचंदों की बात कही. साथ ही लिखा कि हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा.

न लोकलाज का जिक्र, न नैतिक मूल्यों की बात... बस एक लाइन की चिट्ठी और तेज प्रताप RJD से निष्कासित
तेज प्रताप यादव को राजद से निकालने का एक लाइन का लेटर जारी.

Tej Pratap Yadav Expel From RJD: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने का लेटर जारी कर दिया है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह लेटर जारी किया है. इस लेटर में मात्र एक लाइन का संदेश लिखा गया है. अनुशासन या फिर नैतिकता की कोई दुहाई नहीं दी गई है. मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने की घोषणा बीते दिनों सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी. लेकिन अब पार्टी की ओर से औपचारिक तरीके से लेटर जारी करते हुए तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी साझा की गई है. 

लालू ने अपने पोस्ट में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ संस्कार की लिखी थी बातें

25 मई को लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने की घोषणा की थी. लालू प्रसाद यादव ने लिखा था- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा था कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.

तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य सहित लालू परिवार के अन्य सदस्यों की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. जिसमें सभी ने राजद सुप्रीमो के फैसले की वकालत की थी.

तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी सारी दुनिया मम्मी, पापा में समाई 

पार्टी से निकाले जाने के बाद रविवार को तेज प्रताप ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा- मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा. 

Latest and Breaking News on NDTV

तेजस्वी के लिए तेज प्रताप ने लिखा- कृष्ण की सेना तुम से सकते हो, कृष्ण को नहीं

इसके बाद तेज प्रताप ने दूसरे पोस्ट में तेजस्वी के लिए संदेश लिखा था. जिसमें तेज प्रताप ने लिखा- मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोषा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ. फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.

राजद से तेज प्रताप को निकाले जाने के लेटर में क्या लिखा है

इन सब घटनाक्रमों के बीच राजद ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने का जो लेटर जारी किया है, उसमें मात्र एक लाइन का संदेश लिखा गया है. लेटर में लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में तेज प्रताप यादव को पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV


यह भी पढ़ें - पत्नी, परिवार, पार्टी, प्यार... 'ट्रबलमेकर' तेज प्रताप की वो 10 हरकतें जिससे बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com