विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

'आत्मनिर्भर भारत' को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार पर कसा तंज, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या...'

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने अपने एक ट्वीट में देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

'आत्मनिर्भर भारत' को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार पर कसा तंज, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या...'
प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं. (फाइल फोटो)
  • चुनावी रणनीतिकार हैं प्रशांत किशोर
  • इसी साल JDU से अलग हुए किशोर
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं किशोर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) अपनी हाजिरजवाबी व व्यंग्य के जरिए अक्सर केंद्र व बिहार सरकार (Bihar Govt) पर तंज कसते हैं. आज (शुक्रवार) एक बार उन्होंने एक ट्वीट के जरिए देश के मौजूदा हालातों का जिक्र किया और चीन (China) के साथ सीमा पर संघर्ष और देश में कोरोनावायरस (COVID-19) को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. किशोर ने ट्वीट किया, 'राज्यों में चुनावों की तैयारी हो या राज्यसभा की सीटों के लिए वोटों का जुगाड़, हमारे सिस्टम की दक्षता और हमारे नेतृत्व के परिणाम सभी को देखने के लिए हैं. बाकी चीन से लेकर कोविड और अर्थव्यवस्था में मंदी तक, ये आत्मनिर्भर भारत के लोगों के लिए है कि वो उनका ख्याल रखें.'

बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में कोरोनावायरस (Bihar Coronavirus Report) के मामलों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9 फीसदी पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.'

प्रशांत किशोर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं नीतीश कुमार जी, कम से कम आप अपने नेता अमित शाह जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.'

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) होने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया था. वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी चुनाव को लेकर कमर कस चुका है.

VIDEO: प्रशांत किशोर की CM को सलाह, 'अपनी बात कहने के लिए किसी का पिछलग्गू न बने'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com