विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

नोटबंदी कर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के साथ धोखा किया है, जनता माफ नहीं करेगी : लालू

नोटबंदी कर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के साथ धोखा किया है, जनता माफ नहीं करेगी : लालू
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से 'देश के बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हटाने की अपील' की.

नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद कार्यकर्ता एक दिवसीय धरने पर बैठे. पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे.'

मोदी ने 13 नवंबर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे.

लालू ने कहा कि मोदी ने देश के साथ धोखा किया है, लोगों को परेशान किया है. खासकर किसान और मजदूर नोटबंदी के बाद से परेशान हैं. बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

लालू ने कहा, 'नोटबंदी के खिलाफ जल्द ही पटना में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया जाएगा. जिसको आना होगा, आएगा. अगले सप्ताह रैली की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.'

प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप का जिक्र करते हुए राजद नेता ने कहा कि सहारा कंपनी की डायरी में किन-किन नेताओं के नाम शामिल हैं, ये बताना चाहिए. लोगों को कब तक और कितना धोखा देंगे. मोदी ने भारत को फिर से गुलामी की तरफ धकेल दिया है. जनता अब इनको माफ करने वाली नहीं है.

बिहार में मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा सहित सभी जिला मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ता एकदिवसीय धरने पर बैठे और नोटबंदी का विरोध जताया. राजद के इस कार्यक्रम से बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जद (यू) और कांग्रेस ने खुद को अलग रखा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नोटबंदी, बिहार, पटना, नरेंद्र मोदी, राजद, आरजेडी, Lalu Prasad Yadav, Demonetisation, Bihar, Patna, Narendra Modi, RJD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com