विज्ञापन

Exclusive: नाक के ऊपर पानी जाएगा तो आदमी रिएक्शन देगा ही... खेसारी पर फिर क्यों गरमाए पवन सिंह

बीते दिनों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच निजी और पारिवारिक मुद्दों पर भी जुबानी जंग चली. जिसका जवाब शनिवार को पावर स्टार पवन सिंह ने एनडीटीवी के साथ हुई खास बातचीत में दिया.

Exclusive: नाक के ऊपर पानी जाएगा तो आदमी रिएक्शन देगा ही... खेसारी पर फिर क्यों गरमाए पवन सिंह
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह.
  • बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है.
  • पवन सिंह बीजेपी के साथ हैं जबकि खेसारी लाल यादव राजद के टिकट से छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • पवन सिंह ने कहा कि खेसारी की कटाक्ष से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इसका जवाब खेसारी ही दें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मधुबनी:

Pawan Singh vs Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टारों के बीच भी जुबानी जंग जारी है. भोजपुरी के 4 बड़े स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह बीजेपी के साथ है. तो खेसारी लाल यादव RJD के साथ है. चुनाव प्रचार के बीच ही गाहे-बगाहे इन सब के बीच बयानबाजी भी चल रही है. सबसे तीखी जुबानी लड़ाई पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चल रही है. खेसारी इस बार राजद के टिकट से छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. राजनीति से आने से पहले भी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में पेशेवर प्रतिस्पर्धा रही है. लेकिन राजनीति में दो विरोधी दलों में होने के कारण खेसारी और पवन की जुबानी लड़ाई को पूरा भोजपुरिया समाज देख रहा है.

बीते दिनों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच निजी और पारिवारिक मुद्दों पर भी जुबानी जंग चली. जिसका जवाब शनिवार को पावर स्टार पवन सिंह ने NDTV के साथ हुई खास बातचीत में दिया.

पानी नाक के ऊपर जाएगा तो रिएक्शन देगा ही...

खेसारी लाल यादव से चल रही जुबानी जंग से जुड़े सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि यह सवाल आप उन्हीं से कीजिए. हमसे नहीं कीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि पानी नाक के ऊपर जाएगा तो आदमी रिएक्शन देना ही. जिस तरह से वो पब्लिकली सब कर रहा है, उसका जवाब देने के लिए आदमी को नीचता पर उतरना होगा.

मधुबनी में चुनाव प्रचार के दौरान एनडीटीवी के खास बातचीत करते पवन सिंह.

मधुबनी में चुनाव प्रचार के दौरान एनडीटीवी के खास बातचीत करते पवन सिंह.

मुझ पर कटाक्ष कर क्या मिल रहा, यह खेसारी से पूछिएः पवन सिंह

पवन सिंह ने यह भी कहा कि मेरे ऊपर कटाक्ष करके खेसारी को क्या मिल रहा है, नहीं मिल रहा है, यह तो खेसारी ही बताएंगे. पवन सिंह शनिवार को मधुबनी जिले के फुलपरास विधानसभा सीट पर मंत्री शीला मंडल के लिए रोड-शो कर रहे थे. जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. उस भीड़ को दिखाते हुए पवन सिंह ने कहा कि जो उमंग एनडीए के प्रति जनता में है, वो आप देख रही है.

एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही हैः पवन सिंह

पवन सिंह ने यह भी कहा कि जनता हमारे लिए भगवान है. जनता ने ही मुझे गायक बनाया. नेता तो हम कभी बन नही पाएंगे. अभी सीखना है. मैं जनता का भाई और बेटा हूं. चुनाव लड़ने की चर्चा पर पवन सिंह ने कहा कि जैसा पार्टी का आदेश होगा वैसा किया जाएगा. जंगलराज Vs मोदी और नीतीश की गारंटी पर पवन सिंह ने कहा कि मुझे पता है कि फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है. इस दौरान पवन सिंह ने जोड़ी नीतीश और मोदी जी के हिट होई वाला गाना भी गाया.

खेसारी ने पवन सिंह की पत्नी से चल रहे विवाद पर ली थी चुटकी

मालूम हो कि खेसारी ने बीते दिनों पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था, "पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूं? एक पानी पर नहीं रहते. लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं. मैं एक बीवी के साथ रहता हूं, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है."

पवन ने दिया था जवाब- तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया

इस पर पवन सिंह ने कहा, "मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है."

यह भी पढे़ं - पवन भैया को मेरी वाइफ पर नहीं बोलना चाहिए था...चुनावी मंच से खेसारी लाल का छलका दर्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com