विज्ञापन

हाय रे बिहार की व्यवस्था! नर्स फोन में बिजी, सफाईकर्मी सुपरवाइजर और एबुंलेस चालक लगा रहा इंजेक्शन

बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल में सफाईकर्मियों का सुपरवाइजर और प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों का इलाज करता नजर आया. इस दौरान डॉक्टर नदारद थे, सीनियर नर्स मोबाइल में चैटिंग में बिजी थी.

हाय रे बिहार की व्यवस्था! नर्स फोन में बिजी, सफाईकर्मी सुपरवाइजर और एबुंलेस चालक लगा रहा इंजेक्शन
यह तस्वीर बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है.
  • हाजीपुर सदर अस्पताल में सफाईकर्मी सुपरवाइजर और प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों का इलाज करते पाए गए थे.
  • अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति में सीनियर नर्स मोबाइल में व्यस्त थी और इलाज कर्मियों का स्तर खराब दिखा.
  • सफाईकर्मी सुपरवाइजर प्रभात और एंबुलेंस चालक संजय मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कर मोटी रकम वसूलते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हाजीपुर:

बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने का एक मामला वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल से सामने आया है. यहां सफाईकर्मियों का सुपरवाइजर और प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों का इलाज करता नजर आया. इस दौरान डॉक्टर नदारद थे, सीनियर नर्स मोबाइल में चैटिंग में बिजी थी. ऊपर तस्वीर में लाल स्वीटर में मरीज की जांच करता नजर आ रहा शख्स सफाइकर्मियों का सुपरवाइजर है, काले जैकेट में इंजेक्शन देता नजर आ रहा शख्स प्राइवेट एम्बुलेंस का ड्राइवर है. जबकि ड्यूटी पर तैनात सीनियर नर्स काउंटर पर बैठकर कर मोबाइल में चैटिंग करती नजर आई.

यह नजारा हाजीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है. इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था सफाई कर्मी, गार्ड और प्राइवेट एंबुलेंस चालक के हाथ में है.
Latest and Breaking News on NDTV

इस तस्वीर में लाल स्वीटर में मरीज का इलाज कर रहा ये शख्स सदर अस्पताल के आउटसोर्सस एजेंसी के सफाईकर्मी का सुपरवाइजर है, नाम प्रभात कुमार.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी तस्वीर में मरीज को इंजेक्शन लगाते नजर आ रहा शख्स प्राइवेट एम्बुलेंस चालक है, इसका नाम संजय है. संजय ने काला जैकेट पहन रखा है. बताया जाता है कि ये लोग अस्पताल में 24 घंटे नजर आते हैं. गंभीर मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा कर मोटी रकम वसूलते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

तीसरी तस्वीर में नजर आ रही मैडम का पुष्पा है, पुष्पा हाजीपुर सदर अस्पताल में GNM के पद पर तैनात हैं. वहां भर्री मरीजों का आरोप है कि जिस समय सफाईकर्मी का सुपरवाइजर और प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर मरीजों का इलाज कर रहे थे, तब पुष्पा हाथों में मोबाइल लिए किसी से चैटिंग करती नजर आ रही थी.

मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने क्या कहा?

इस मामले में वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि मीडिया के द्वारा हमें इस मामले की जानकारी मिली. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

बाद में हाजीपुर सदर अस्पताल की उपधीक्षक डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए नर्स को तत्काल इमरजेंसी ड्यूटी से हटाया गया है. ड्राइवर, सफाई कर्मी पर 48 घंटे का शो कॉज नोटिस दिया गया है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com