विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2020

सर्वदलीय बैठक में PM मोदी से नीतीश कुमार ने कहा- पूरे देश का माहौल चीन से बदला लेने का

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि लोग चीनी सामानों की खरीदारी न करें और इसके लिए जो भी प्रयास देश को करना चाहिए वो होना चाहिए.

सर्वदलीय बैठक में PM मोदी से नीतीश कुमार ने कहा- पूरे देश का माहौल चीन से बदला लेने का
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फाइल फोटो
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि लोग चीनी सामानों की खरीदारी न करें और इसके लिए जो भी प्रयास देश को करना चाहिए वो होना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक में कहा कि पूरे देश का माहौल चीन से बदला लेने का हैं. नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत चीन सीमा के हालात पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में भाग लिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट हैं और इसमें राजनीतिक दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. लेकिन नीतीश ने कहा कि हम लोग अब चीनी सामानों की खरीदारी न करें. इसके लिए पूर्व में हुए समझौते पर विचार करने की जरूरत है और स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देना चाहिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सूची में पहले से हैं.

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगर चीन अपमानित कर रहा है तो इसे बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है. अगर चीन भारत की भू-भाग पर कब्जा करने के बारे में सोचता है तो यह उसके लिए अससंभव है. वर्तमान में उन्होंने सभी दलों को यह भी नसीहत दी कि यह हमारा कर्तव्य है कि एकजुट रहकर केंद्र का समर्थन करे और इस संबंध में जो भी निर्णय लेना है वो प्रधानमंत्री और हम सभी उनके साथ है.

उन्होंने कहा कि चीन की हरकत पर पूरे देश में एक जैसा माहौल है. यहां के लोग एकजुट हो इस घटना की बदला लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 20 शहीद जवानों में पांच बिहार के थे, जिनके परिवार को राज्य सरकार अपनी तरफ़ से हर संभव मदद कर रही हैं.

इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने कोरोना संकट का भी जिक्र किया और कहा कि इस बीमारी के उत्पत्ति के बारे में सच्चाई जो भी हो लेकिन आम अवधारणा यही है कि दुनिया में कोरोनावायरस बहाल के बायलॉजिकल लैब से निकला और कुछ ऐसा हुआ कि ये पूरे विश्व में फैला.

नीतीश के अनुसार कोरोना वायरस नैचुरल नहीं है क्योंकि इसका तापमान मौसम आज क्षेत्रों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने पर्यावरण का भी हवाला देते हुए कहा कि चीन से जो सामान अपने देश में आते हैं वो चाहे खिलौना हो इलेक्ट्रॉनिक आइटम उसमें प्लास्टिक की मात्रा इतनी ज़्यादा होती है. उससे पर्यावरण को नुक़सान पहुंचता है क्योंकि जो प्लास्टिक वेस्ट होता है वो हमेशा पर्यावरण के लिए गंभीर संकट पैदा करता है. उनके अनुसार चीन में बना कोई भी सामान टिकाऊ नहीं है. हालांकि मूल्य कम होने की वजह से लोग ख़रीद तो लेते हैं लेकिन अब आप ख़रीदारी न करें तो बेहतर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com