विज्ञापन

मुजफ्फरपुर : शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर पूर्वी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जब उन्हें स्कूल के शिक्षको ने ध्वजारोहण करने के लिए बुलाया तो हेडमास्टर संजय सिंह लड़खड़ाते हुए झंडा फ़हराने में असमर्थ नजर आए.

मुजफ्फरपुर : शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में ध्वजारोहण के दौरान नशे में धुत हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बिहार में शराब पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी हेड मास्टर नशे में धुत होते हुए भी गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक यह मामला राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर का है. जानकारी के मुताबिक ध्वजारोहण के दौरान मास्टर साहब झूमते हुए नजर आए. 

शराबबंदी के बाद भी नशे में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराबबंदी वाले बिहार में सुबह-सुबह शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंच गए. बता दें कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने कभी सरकारी स्कूलों के हेड मास्टर को भी शामिल किया था लेकिन फिर भी वो नशे में स्कूल पहुंच गए. एक ओर पूरा देश 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मना रहा था. वहीं एक स्कूल के हेडमास्टर दारू पीकर ध्वजारोहण के लिए स्कूल पहुंच गए. 

राजकीय मध्य विद्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार का मामला

मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर पूर्वी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जब उन्हें स्कूल के शिक्षको ने ध्वजारोहण करने के लिए बुलाया तो हेडमास्टर संजय सिंह लड़खड़ाते हुए झंडा फ़हराने में असमर्थ नजर आए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों को शक हुआ कि आखिर उन्हें क्या हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने राजद विधायक मुन्ना यादव और रामपुर हरि थाना को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस स्कूल परिसर से हेडमास्टर साहब को नशे की हालत में थाने पर लेकर आई और फिर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. 

मीनापुर के विधायक ने जताई नाराजगी

मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यही है बिहार की शराबबंदी, जहां शिक्षा के मंदिर में तिरंगे का अपमान हुआ. यह बेहद शर्मनाक है कि गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन पर सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में ध्वजारोहण करने आए हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना भी साधा और कहा बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं दिख रही है. हर जगह शराब मिलती है. हेडमास्टर पर कड़ी करवाई होनी चाहिए. वहीं थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने हेडमास्टर के नशे में होने की सूचना दी थी. हेड मास्टर का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने न केवल शराबबंदी कानून बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला नशाबंदी की कमियों और सरकारी कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों को उजागर करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com