विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

गौहत्या पर भी नोटंबदी के समान रोक लगाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव

गौहत्या पर भी नोटंबदी के समान रोक लगाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव की फाइल तस्वीर
मथुरा: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौहत्या पर भी उसी प्रकार से कारगर रोक लगाएं, जिस प्रकार उन्होंने पुराने नोटों पर लगाई है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार जल्दी ही गौहत्या पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करेगी.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजप्रताप ने शुक्रवार को मथुरा में कहा, 'गौहत्या पर प्रतिबंध के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका है. यही कारण है कि देश से गौमांस के निर्यात में कमी होने के बजाए बढ़ोतरी ही हुई है.' उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी के बाद गौहत्या पर भी प्रभावी रोक लगाने का काम करेगी.

तेजप्रताप ने कहा, 'हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं. हम गौमाता, ब्रजभूमि और ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.' उन्होंने गोवर्धन और उसके आसपास सक्रिय खनन गतिविधियों की चर्चा करते हुए अपने संगठन की ओर से इसके लिए उत्तरदायी कथित खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही. वे तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आए हुए हैं.

उनका गैर-राजनीतिक संगठन 'वृंदावनी फाउंडेशन' ब्रज में कई जनहितैषी कार्यक्रमों का संचालन करता है. उन्होंने शुक्रवार सुबह स्वामी हरिदास की तपस्थली 'निधिवन' के दर्शन किए और शाम को इस्कॉन द्वारा संचालित गौशाला में गौपूजन किया.

एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि उनका दल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नोटबंदी का समर्थन किए जाने के बाद भी इस मुद्दे का विरोध इसलिए कर रहा है, क्योंकि इसने देश के करोड़ों गरीब मजदूरों और रोज़ाना की रोटी कमाने वालों को संकट में डाल दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजप्रताप यादव, गौहत्या पर रोक, गोहत्या, बिहार, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, Tejpratap Yadav, Cow Slaughter, Bihar, Narendra Modi, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com