विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

मोदी ने देश को 'फुटबॉल' बना दिया, वो एक तरफ किक मारते हैं और उनके मंत्री दूसरी तरफ : लालू

मोदी ने देश को 'फुटबॉल' बना दिया, वो एक तरफ किक मारते हैं और उनके मंत्री दूसरी तरफ : लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: नोटबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर निशाना साधना जारी है. अब उन्‍होंने पीएम मोदी पर देश को फुटबॉल बना देने का आरोप लगाया है.

लालू ने ट्वीट कर जहां मोदी पर निशाना साधा, वहीं उन्हें नसीहतें भी दी. लालू ने ट्वीट कर लिखा, "मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है. वह एक तरफ किक मारते हैं, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीअई) व वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक.'
 
लालू ने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'धूल में लट्ठ मारना बंद करिए. आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण तरीके से देश को चलाएं. गरीब जनता को तबाह मत करिए.'
उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ताधरी महागठबंधन में शामिल राजद, जहां नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अैर केंद्र सरकार पर शाब्दिक हमला कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, लालू प्रसाद यादव, पीएम नरेंद्र मोदी, Currency Ban, Demonetisation, PM Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com