
बिहार के कटिहार बारसोई प्रखंड के चांदपारा पंचायत के आवास सहायक के साथ धक्का मुकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आवास सर्वेक्षण के नाम पर 3000 रुपये रिश्वत लेने की बात सामने आई है. बता दें कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों को जिम्मा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में आवास सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है. इसी बीच वार्ड सदस्य को यह जानकारी मिली कि मुखिया प्रतिनिधि ओर आवास सहायक के साथ उनके वार्ड में सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं और कुछ लोगों से आवास सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने को लेकर राशि की उगाई की मामला सामने आया है. इसे लेकर वार्ड सदस्य और कुछ ग्रामीण आग बबुला हो गए.
इसके बाद तू तू मैं मैं होने लगी. हालांकि, इस वीडियो का पुष्टि हम नहीं करते हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है दोनों पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद अब मामले की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं