विज्ञापन

थाने में आधी रात हाई वोल्टेज ड्रामा, 80 दिन बाद घर पहुंचा प्रेमिका संग फरार पति, तो पत्नी ने लगा दी क्लास

Bihar news: राहुल की पहली पत्नी रेणु का कहना है कि गीता ने उसके पति को अपने बस में कर लिया और 20 लाख रुपये भी मांगे थे. बरहट थाने की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

थाने में आधी रात हाई वोल्टेज ड्रामा, 80 दिन बाद घर पहुंचा प्रेमिका संग फरार पति, तो पत्नी ने लगा दी क्लास
पुलिस थाने में महिला का हाई वोल्टेड ड्रामा
  • जमुई में प्रेमिका संग फरार एक शादीशुदा व्यक्ति घर लौटा तो पत्नी उसे पकड़कर थाने ले गई.
  • पत्नी ने पुलिस स्टेशन में 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उसका आरोप है कि पति को वश में किया गया है.
  • राहुल गीता के साथ पिछले 3 साल से रिश्ते में था. एक दिन दोनों घर छोड़कर भाग गए और शादी कर ली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के जमुई में शनिवार रात पुलिस थाने में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. वजह थी पति-पत्नी और वो. दरअसल एक शादीशुदा शख्स पिछले 80 दिनों से अपनी प्रेमिका से साथ फरार था. शनिवार रात जब वह प्रेमिका संग अपने घर पहुंचा तो दोनों को साथ देखकर उसकी पत्नी गुस्से से लाल हो गई और उसे साथ लेकर थाने पहुंच गई. जिसके बाद तीन घंटे तक थाने में पुलिस के सामने हाई वोल्टेड ड्रामा चलता रहा.

ये भी पढ़ें- सीट शेयरिंग पर दोनों गठबंधन की तरफ से 'ऑल इज वेल' का दावा, जानिए क्या है एनडीए और महागठबंधन का फार्मूला

गर्लफ्रेंड संग पति को देख पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

राहुल की शादी 21 जून 2021 को बांका जिले के बेलहर साहिबगंज की रहने वाली रेणु कुमारी के साथ हुई थी. दोनों की 3 साल की बच्ची भी है लेकिन उसे किसी और से प्यार हो गया. दरअसल शादी के एक साल बाद ही राहुल की मुलाकात देवघर की गीता से जमुई रेलवे स्टेशन पर हुई थी. उसने राहुल को रोते हुए बताया था कि उसका पति रवि शराब के नशे में उसे पीटता है. इसीलिए वह अपना ससुराल छोड़कर भाग आई है. राहुल ने उसकी मदद की और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. दोनों घंटों मोबाइल पर एक दूसरे से बातें करने लगं. उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा. ये सब हो रहा था राहुल की पत्नी की नाक के नीचे.

Latest and Breaking News on NDTV

80 दिनों बाद गर्लफ्रेंड संग घर लौटा फरार शख्स

 मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करने वाला राहुल गीता के साथ पिछले 3 साल से रिश्ते में था. एक दिन दोनों घर छोड़कर भाग गए और शादी कर ली. पिछले 80 दिनों से दोनों कभी दार्जिलिंग तो कभी जम्मू-कश्मीर घूम रहे थे. राहुल 80 दिनों के बाद शनिवार रात प्रेमिका से पत्नी बनी गीता के साथ घर पहुंचा. उसे देखते ही पत्नी रेणु का गुस्सा फूट गया. रेणुका गीता को पकड़कर थाने ले गई, जहां जमकर ड्रामा हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

पत्नी लगा रहा पति को वश में करने का आरोप

हालांकि गीता का दावा है कि उसे नहीं पता था कि राहुल शादीशुदा है. उसे ये बात बाद में पता चली, तब उसने अपने घर वापस जाने की बात कही थी. वहीं राहुल की पहली पत्नी रेणु का कहना है कि गीता ने उसके पति को अपने बस में कर लिया और 20 लाख रुपये भी मांगे थे. बरहट थाने की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com