विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

बिहार के कैमूर में चायपत्ती की जगह डाला कीटनाशक, 2 की मौत

बिहार के कैमूर में चायपत्ती की जगह डाला कीटनाशक, 2 की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली चाय पीने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह की तबीयत बिगड़ी हुई है.

पुलिस के अनुसार, सोतवां गांव निवासी दसवंती देवी के घर में सोमवार को कुछ रिश्तेदार आए थे इसी क्रम में रात को खाना खाने के बाद वह चाय बनाने लगी. इस दौरान उसने गलती से चायपत्ती की जगह कीटनाशक दवा थाइमेट (कृषि में इस्तेमाल होने वाला) चाय में डाल दी.

कुढनी के थाना प्रभारी देवकांत सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि चाय पीने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए रामगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दसवंती देवी (65) और उसकी बेटी सीता कुंवर (44) की मौत हो गई जबकि अन्य पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भभुआ, चाय, कीटनाशक, सोतवां गांव, कुढ़नी थाना, Bhabhaua, Tea, Pesticide, Sotwan Village, Kudhani Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com