विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

बिहार सरकार का ऐलान, हर जवान के परिवार को देंगे 36 लाख रुपये और नौकरी

लद्दाख (Ladakh) स्थित गालवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले बिहार निवासी भारतीय सैनिकों के परिजनों को राज्य सरकार (Bihar Govt) ने आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है.

बिहार सरकार का ऐलान, हर जवान के परिवार को देंगे 36 लाख रुपये और नौकरी
बिहार सरकार हर परिवार को 36 लाख रुपये देगी. (फाइल फोटो)
  • सेना के 20 सैनिकों ने जान गंवाई
  • पांच जवान बिहार के रहने वाले थे
  • राज्य सरकार ने मदद की घोषणा की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

लद्दाख (Ladakh) स्थित गालवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले बिहार निवासी भारतीय सैनिकों के परिजनों को राज्य सरकार (Bihar Govt) ने आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है. पांचों जवानों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा प्रत्येक परिवार से एक-एक आश्रित को बिहार सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर गालवान घाटी में जान गंवाने वाले भोजपुर जिले के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा जिले के सिपाही कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के सिपाही अमन कुमार, वैशाली जिले के सिपाही जयकिशोर और पटना जिले के सुनील कुमार को पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि पांचों जवानों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही पांचों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वहां उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.

बता दें कि गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना का कोई भी जवान अब गंभीर रूप से घायल नहीं है और सबकी हालत स्थिर है. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'हमारे सभी जवानों की हालत ठीक है और कोई भी सैनिक गंभीर नहीं है. लेह के अस्पताल में हमारे 18 जवान हैं और वह 15 दिन के भीतर ही ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे. इसके अलावा 56 जवान दूसरे अस्पतालों में हैं, जो मामूली तौर पर घायल हैं और वह एक हफ्ते भर के भीतर ही ड्यूटी पर लौट आएंगे.'

VIDEO: खबरों की खबर : कैसे बिगड़े लद्दाख सीमा पर हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com