विज्ञापन

साहेबगंज सीट पर इस बार BJP ने मारी बाजी, RJD के पृथ्वीनाथ राय को 13522 वोटों से हराया

साहेबगंज में राजपूत, यादव, मुस्लिम और भूमिहार मतदाताओं की संख्या अधिक है, जो चुनाव परिणाम को सीधे प्रभावित करते हैं. यहां फतेहाबाद में गंडक नदी पर पुल और ईशा छपरा घाट में बाया नदी पर पुल की मांग सबसे पुरानी है.

साहेबगंज सीट पर इस बार BJP ने मारी बाजी, RJD के पृथ्वीनाथ राय को 13522 वोटों से हराया
  • साहेबगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के राजकुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के पृथ्वीनाथ राय को 13522 वोटों से हराया
  • क्षेत्र की प्रमुख मांग गंडक और बाया नदियों पर पुल निर्माण, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हैं
  • इस विधानसभा सीट पर राजू कुमार सिंह और रामविचार राय के बीच पिछले चुनावों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरपुर जिले की साहेबगंज विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने बाजी मार ली है. यहां राजकुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ राय को 13522 वोटों से हराया. जन सुराज पार्टी के ठाकुर हरि किशोर सिंह 4197 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.

साहेबगंज विधानसभा सीट राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रही है. ये बाया नदी के किनारे बसी है. इसकी सीमाएं उत्तर में पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी और कल्याणपुर तथा दक्षिण में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से लगती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रमुख मुद्दे और मांगें

इस क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांगें वर्षों पुरानी हैं. फतेहाबाद में गंडक नदी पर पुल और ईशा छपरा घाट में बाया नदी पर पुल की मांग सबसे आगे है. साथ ही, पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी यहां की बड़ी समस्याएं बनी हुई हैं.

जातीय समीकरण

साहेबगंज में राजपूत, यादव, मुस्लिम और भूमिहार मतदाताओं की संख्या अधिक है, जो चुनाव परिणाम को सीधे प्रभावित करते हैं. इनके अलावा, वैश्य, निषाद और अन्य पिछड़ी जातियों के वोट भी निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं.

ऐतिहासिक चुनावी परिणाम (राजू सिंह बनाम रामविचार राय): यह सीट मुख्य रूप से राजू कुमार सिंह और रामविचार राय के बीच मुकाबले का मैदान रही है

  • 2020 चुनाव: राजू कुमार सिंह (तत्कालीन VIP उम्मीदवार) ने राजद के राम विचार राय को 15,333 वोटों के अंतर से हराया। राजू सिंह को 81,203 वोट मिले, जबकि रामविचार राय को 65,870 वोट मिले थे। (राजू सिंह बाद में भाजपा में शामिल हो गए).

  • 2015 चुनाव: राजद के रामविचार राय ने जीत हासिल की थी, उन्हें 70,573 वोट मिले, जबकि भाजपा के राजू कुमार सिंह को 59,923 वोट मिले थे.

  • 2010 चुनाव: राजू कुमार सिंह (तत्कालीन JDU उम्मीदवार) ने राजद के रामविचार राय को हराकर जीत हासिल की थी.

वर्तमान स्थिति और ज़िले का परिदृश्य

आगामी चुनाव के लिए भाजपा से वर्तमान विधायक राजू कुमार सिंह प्रमुख दावेदार हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है. मुजफ्फरपुर जिले की 11 सीटों में से कांटी, गायघाट, मीनापुर और बोचहा पर राजद का कब्ज़ा है. वहीं, कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू पर भाजपा का कब्जा है, जबकि सकरा से जदयू और मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस की जीत हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com