- बिहार के चुनाव में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मनमुटाव राजनीतिक नुकसान का कारण बना है.
- तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार राय से तीन हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर चौथे नंबर पर हैं और मुकाबले से लगभग बाहर हो चुके हैं.
बिहार के चुनाव में इस बार तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मनमुटाव ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. महागठबंधन ने तेजस्वी को बिहार का सीएम फेस घोषित किया था. लालू यादव और मां रबड़ी देवी के गढ़ राघोपुर सीट से फिर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं, घर छोड़ने के बाद जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी महुआ सीट से पीछे चल रहे हैं.

बिहार में पुरानी कहावत है घर फूटने पर विरोधियों को मौका मिलता है और वो इसका फायदा उठाते हैं. बिहार में भी कुछ ऐसा ही दिखा है. तेजप्रताप यादव और तेजस्वी की आपसी लड़ाई उनपर भारी पड़ती दिख रही है.

rjd
महुआ में चौथे नंबर पर तेजप्रताप
महुआ विधानसभा सीट पर जोर-शोर से प्रचार करने वाले तेजप्रताप यादव तो यहां चौथे नंबर पर चले गए हैं. इस सीट से एलजेपी (R) के संजय कुमार सिंह 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश रौशन हैं. तीसरे नंबर पर AIMIM के अमित कुमार हैं जिनको 5 हजार से ज्यादा वोट मिला है. इस सीट पर 26 राउंड की गिनती होनी है और अभी तक 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. लेकिन तेजप्रताप को यहां 5 राउंड में महज 3172 वोट ही मिले हैं. यानी वो इस सीट पर करीब-करीब मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं