- बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को है और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
- मुजफ्फरपुर में वोटरों ने गरीबों की मदद, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुधार को प्राथमिकता बताया.
- हाजीपुर में शिक्षा व्यवस्था की खराबी और सड़क सुरक्षा को सुधारने की मांग प्रमुख रूप से उठी है.
बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और उसके बाद मतगणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने तक बिहार में खूब शब्दों के तीर चले. सत्ता पक्ष और विपक्ष में तलवारें पहले से ही चल रही थी, गठबंधन के अंदर भी एक-दूसरे को पटखनी देने की पूरी कोशिश की गई. यहां तक की राजनीतिक परिवारों के अंदर भी दो-फाड़ हुए. एक से बढ़कर एक वादे किए गए. जनता को लुभाने के लिए नेताओं ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. बदले में बस इतनी ही डिमांड थी कि वोट उन्हें ही देना. फिर वो सारे दुख दूर कर देंगे. मगर जनता क्या सोच रही है? वोट की चोट के बाद जनता के जवाब बहुत कुछ इशारा कर रहे हैं...
मुजफ्फरपुर का जानिए मूड
Muzaffarpur, Bihar: A voter says, "The needs of the poor should be given attention. Development is needed in areas like education, employment, food, and major healthcare." pic.twitter.com/T4ahz8A8bG
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
मुजफ्फरपुर में एक बुजुर्ग से वोट करने के बाद पूछा गया कि किस आधार पर वोटे किए तो बोले, "गरीब-गुरबा को ध्यान में रखा जाए. शिक्षा पर नौकरी पर और समझिए कि खाना-पीना, बीमारी यही सब पर न चाहिए." यहीं एक महिला वोटर ने कहा, "मतदान स्थल पर बहुत अच्छा इंतजाम है. कोई दिक्कत नहीं है. जिसका सरकार अच्छा हो, अच्छा काम कर रहा है, उसी को न देंगे वोट. "
हाजीपुर का क्या है मन
Hajipur, Bihar: A voter, Ishrat, says, “There are many issues, but education is the biggest concern here. Government schools lack proper teaching books are provided, but classes often don't take place..." pic.twitter.com/EAx05s23yo
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
हाजीपुर में मुस्लिम महिला इशरात ने कहा कि मुद्दे तो बहुत सारे हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा एजुकेशन है. एजुकेशन बहुत-बहुत-बहुत खराब है खासकर सरकारी स्कूलों में. किताबें देते हैं, मगर क्लास नहीं चलती. बारिश के समय में इतने एक्सीडेंट होते हैं कि हद से ज्यादा. जो भी सरकार आए वो एजुकेशन और रोड पर ध्यान दे. बेरोजगारी है, लोग शहरों की तरफ भाग रहे हैं.
शेखपुरा क्या सोच रहा
Sheikhpura, Bihar: A first-time voter says, “This is my first time voting, and it feels really great. I voted hoping for proper development in the future. I want progress in all areas education, health, and other public services..." pic.twitter.com/nCvK0gqzFM
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
शेखपुरा में महिला वोटर ने कहा कि पहली बार मतदान कर अच्छा लग रहा है. अच्छा विकास हो सके इसी के लिए मैंने वोट डाला है. दूसरी महिला वोटर ने कहा कि वोट डाले हैं कि सब लोगों की नौकरी लगे. स्वास्थ्य विभाग में, पढ़ाई-लिखाई जैसे अभी ढंग से हो रहा है, वैसे होते रहे.
सारण में क्या चल रहा
Saran, Bihar: A voter says, "There have been many changes. What more could we ask for now? The best part is that our sisters are getting a good education and actively participating in everything. The government is doing a lot to support their education, providing financial aid… pic.twitter.com/63ai2ge3lS
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
सारण में महिला वोटर ने कहा कि बच्चों के रोजगार के लिए वोट दिया है. सरकार पैसा देगी तो बिजनेस कर लेंगे. एक अन्य वोटर ने कहा कि सरकार जो कर रही है, उससे और बेहतर करे. बस यही उम्मीद है कि जो किए हैं, उससे और बेहतरीन करे.
बेगूसराय के दिल में क्या
Begusarai, Bihar: Voters say, "The main issue is development. We will vote for those who work for development. We want to choose leaders who ensure progress and maintain peace and order so that the common people benefit and everyone can live in harmony. Caste politics has almost… pic.twitter.com/8OPSbmiFFp
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
बेगूसराय में वोट देने के लिए लाइन में खड़े एक वोटर ने कहा कि जो विकास करेगा उसी को वोट देंगे. पीछे खड़े शख्स ने कहा कि जो विकास कर सके और शांति व्यवस्था बनाकर रखे उसे ही वोट डालेंगे. एक आम जनता को फायदा हो. सुख-शांति से सब रहें. जाति-पाति बिहार में अब समाप्त हो चुका है. नेताओं की बात पर अब लोग नहीं चल रहे हैं. विकास का मुद्दा सर्वोपरि है.
आरा क्या तय करेगा
Arrah, Bihar: A voter says, "I have come here to vote, and I would like to send a message that everyone must exercise their right to vote because it is your right and you should make use of it..." pic.twitter.com/orluTDxqb5
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
आरा की एक महिला वोटर ने कहा कि लोग अब बहुत जागरुक हो गए हैं. अगर आप वोट डालने नहीं आते हैं तो आपको सरकार से सवाल पूछने का कोई हक नहीं. आप अगर किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं करते तो नोटा को वोट करें. एक अन्य वोटर ने कहा कि इस बार बिहार के विकास के लिए वोट डाल रहे हैं. खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर लोग वोट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं