विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2024

बिहार में गिरते पुलों पर नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक साथ सस्पेंड कर दिए 16 इंजीनियर

देश भर में बिहार के गिरते पुलों की चर्चा है. बारिश के बीच लगातार गिरते पुलों को अब सरकार ने गंभीरता से लिया है और 16 इंजीनियरों को सस्‍पेंड कर दिया है. 

बिहार में गिरते पुलों पर नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, एक साथ सस्पेंड कर दिए 16 इंजीनियर
पटना :

देश भर में बिहार (Bihar) के गिरते पुलों की चर्चा है. बारिश के बीच लगातार गिरते पुलों को अब नीतीश सरकार ने गंभीरता से लिया है. इसके बाद कुल 16 इंजीनियरों को सस्‍पेंड किया है. इनमें से 11 जल संसाधन विभाग और 5 ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े हें. बिहार सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में पिछले दिनों 9 पुल-पुलिया ध्‍वस्‍त हो गए थे. इनमें से 6 बहुत पुराने थे, वहीं 3 निर्माणाधीन थे. सरकार ने कहा कि विभागीय उड़नदस्‍ता संगठन की जांच में सामने आया है कि संबंधित इंजीनियरों ने सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम नहीं उठाए गए और समुचित तकनीकी पर्यवेक्षण नहीं किया गया. साथ ही कार्यकारी संवेदक के स्‍तर पर भी लापरवाही बरती गई है. 

बिहार के विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है. उन्होंने कहा कि पुलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों का पता लगाया जाएगा और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

बिहार में इन अधिकारियों पर गिरी गाज  

जल संसाधन अभियंताओं के सिवान के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमित आनंद और सिवान के जल निस्‍सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निलंबित किया गया है.

इसके साथ ही सिवान के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता राजकुमार और चंद्रमोहन झा के साथ ही जल निस्‍सरण प्रमंडल सिवान के सहायक अभियंता सिमरन आनंद और नेहा रानी को निलंबित किया है. इसके साथ ही पांच कनिष्‍ठ अभियंताओं को भी निलंबित किया गया है.

बिहार के विभिन्‍न जिलों में ढह चुके हैं पुल

बिहार के विभिन्‍न जिलों में 15 दिनों के दौरान अब तक 10 पुल ढह चुके हैं. यह सिवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में थे. 

पुलों के गिरने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और उन पुलों की पहचान करने का निर्देश दिया है, जिन्‍हें तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है." उन्होंने कहा कि जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें :

* बिहार में 15 दिनों में 10 पुल ढह क्यों ढह गए? अधिकारी ने किया असली कारण का खुलासा
* बिहार के 4 विधायक बने सांसद, 1 केंद्र सरकार में मंत्री; अब उप चुनाव में कौन पड़ेगा किस पर भारी?
* अपना बजट भी नहीं खर्च कर पा रहे हैं विशेष राज्य का दर्जा मांगने वाले बिहार और आंध्र प्रदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com