विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

बिहार : कटिहार में जिला परिषद चुनाव में नतीजे आने के बाद जमकर हुई हर्ष फायरिंग

रश्मि सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसरुद्दीन को 3 मतों के अंतर से हराया है. रश्मि सिंह को 18 वोट मिले हैं. वहीं नसीरुद्दीन को 15 वोट मिले हैं.

जिला परिषद के अध्यक्ष पद के नतीजे आने के बाद जमकर हर्ष फायरिंग हुई

कटिहार:

बिहार के कटिहार में जिला परिषद के अध्यक्ष पद के नतीजे आने के बाद जमकर हर्ष फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर रश्मि सिंह की जीत हुई है. इस जीत के बाद रश्मि सिंह के गृह क्षेत्र कोलासी में उनके समर्थकों ने हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लोगों की भीड़ के बीच कुछ लोग हवा में बंदूक से कई राउंड फायरिंग करते हैं. वहीं इस घटना को कई देखते हुए नजर आते हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की NDTV पुष्टि नहीं करता है. रश्मि सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसरुद्दीन को 3 मतों के अंतर से हराया है. रश्मि सिंह को 18 वोट मिले हैं. वहीं नसीरुद्दीन को 15 वोट मिले. 

गौरतलब है कि बिहार में अक्सर अलग-अलग आयोजनों पर हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रही हैं. चुनावों के नतीजों के बाद समर्थक प्रत्याशी के जीत के समर्थन में इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. हालांकि, हर्ष फायरिंग को लेकर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. फिर भी इस तरीके की चीजें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं.

चुनाव में संपत्ति विवरण छिपाने के आरोप में लालू यादव के बेटे तेजप्रताप पर FIR दर्ज

शादी समारोहों के दौरान भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं काफी देखने को मिलती हैं. सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद आये दिन कहीं न कहीं से शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की सूचना मिलती रहती है. कुछ महीने पहले ही सुपौल जिले के एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की गई .हर्ष फायरिंग में निकली गोली दुल्हन के शरीर के आरपार होकर एक अधेड़ को लग गयी थी.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: